अड्डा बाजार:- शनिवार को एंजल्स एकेडमी स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक महबूब आलम ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों ने कव्वाली, नाटक, जादूगर बन प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य सादिक सर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान प्रबंधक- महबूब आलम
प्रिंसिपल- सादिक अली
अध्यापक- बृजेश मिश्रा,शमशुल शमी खान,प्रदीप कुमार गुप्ता,मकसूद आलम,अबुल कलाम,अमर गुप्ता,साजिदा सिद्दीकी, शाहीन सिद्दीकी, गुंजा सिंह उपस्थित थे।
Homeवार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया: एंजल्स एकेडमी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: