*शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट*
*विकसित भारत कि परीकल्पना विद्यालयों के विकास के बिना अधूरी है l डॉक्टर ए. आर. खान!*
आज रेलवे स्टेशन रोड स्थित सनराइज स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल फंक्शन का तीसरा दिन था l आज जूनियर हाई स्कूल सेक्शन के छात्रों को प्रमाण पत्र, शील्ड, गिफ्ट, मेडल से नवाजा गया l
इरम खातून जूनियर हाई स्कूल सेक्शन की टॉपर रही l कोऑर्डिनेटर मिस दरकशा, हाई स्कूल कोऑर्डिनेटर मिस्टर सादिक अली, मिस्टर प्रशांत,मिस्टर अब्दुल मोबीन, मिस्टर इतात नबी, मिस फातिमा, मिस अमरीन, मिस्टर शिवम, मिस्टर प्रदीप, मिस्टर रचित, मिस्टर तुफैल,मिस्टर वामिक व अन्य जूनियर हाईस्कूल सेक्शन शिक्षकों का प्रधानाचार्य डॉक्टर फैसल अख्तर ने आभार व्यक्त किया l
इस विद्यालय में वर्ष 2011 से ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है l सभी शिक्षिकाएं नई तकनीक का विधिवत रूप से प्रयोग करना जानती हैं l यही कारण है कि इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा अचीवर्स छात्र बनाए जाते हैं l
विद्यालय के शेड्यूल के अनुसार आज रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन तथा अवार्ड सेरेमनी का आखिरी दिन था । जिसमें बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें तीनों सेक्शन के टॉपर अनिरुद्ध सोनी क्लास UKG, प्री प्राइमरी टॉपर महेनूर क्लास 5 तथा जूनियर हाई स्कूल टॉपर इरम खातून क्लास 7 को शील्ड मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर इकबाल साहब, वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद साहब, *श्री प्रेम अग्रवाल जी,* चीफ मैनेजर डॉक्टर ए आर खान साहब तथा कोऑर्डिनेटर मोबिना मैडम, कोऑर्डिनेटर प्रतिमा मैडम,मिसेज़ कृष्णा, मिस आफरीन, मिस प्राची, मिसेज़ नाज़मीन, मिसेज़ डाली, मिस प्रियंका, मिसेज़ ममता, मिस शिल्पी, मिसेज़ उर्मिला, मिसेज़ नूर सबा,, मिस अतिया, मिस फरहत, मिस हफ्सा, मिस मेहविश, मिसेज़ पूनम, मिस सोनम, मिस नूर सबा, मिस अमरीन, मिस फातिमा,मिस इरम, व अन्य अध्यापक मौजूद थे।