बांदा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आज विकासखंड नरैनी के, ग्राम बहादुरपुर कालिंजर मे अपर जिलाधिकारी न्यायिक, श्री अमिताभ यादव तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में आयोजित किया गयाl, विकसित भारत कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा केंद्र/ प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टॉल कृषि, सहकारिता ,स्वयं सहायता , समूह तथा संबंधित अन्य विभागों के कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई l इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना आदि के बारे में बताया गया तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों तथा राजस्व विभाग द्वारा घरौनी के प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमाण पत्रों का लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गयाl, कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित घरौली के प्रमाण पत्रों का वितरण लाभार्थियों को करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनेकों संचालित योजनाओं का ग्रामीण जागरूक होकर लाभ उठाएंl
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि विजय कुमार द्वारा कृषि विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई तथा नैनो यूरिया के उपयोग के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया l, इस अवसर पर ं अपर जिलाधिकारी वित श्री राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी सहित कोऑपरेटिव एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे l
Homeविकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित