विकसित भारत संकल्प यात्रा में आनलाइन क्विज के 14 विजेताओं को किया गया सम्मानित– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आनलाइन क्विज के 14 विजेताओं को किया गया सम्मानित– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सिविल लाइन्स में दिखाया गया “मन की बात” का 110वें एपीसोड लाइव प्रसारण

प्रयागराज 25 फरवरी। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित द्वितीय चरण के विकसित भारत संकल्प यात्रा महानगर में 8 फरवरी से लगातार दो स्थानों पर प्रतिदिन पहुंच रही है। इसी क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सीबीसी द्वारा नगर निगम प्रयागराज के सहयोग से आज पूर्वाह्न में पावर हाउस चौराहा सिविल लाइन्स तथा अपराह्न में आर.ए. बाजार कैंट में यात्रा पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को एलईडी के माध्यम से मन की बात के 110वें एपीसोड का लाइव प्रसारण और सरकार की योजनाओं को दिखाया गया। 

Advertisement

आज के विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और जिसमें से राहुल केसरवानी, संजय, उज्ज्वल, धनंजय कुमार साहू, संदीप गुप्ता, मयंक सोनकर, नीलम देवी वैश्य, हर्षित, सुमित, शिव सागर, श्यामबाबू, बृजेश कुमार साहू, नितिन साहू, रवी साहू सहित कुल 14 प्रतिभागियों को संकल्प यात्रा की ओर से पुरस्कार स्वरूप टी शर्ट, कैप व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बुकलेट, फ्लायर व कलेण्डर तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम के दौरान सचिन जायसवाल, हरीश मिश्रा, राजेश केसरवानी, सोनू सोनकर, अभिषेक सिंह, पार्षद बब्लू फटलाइन, ऋषभ महाजन, चन्द्रशेखर ओझा, राकेश जैन, रजनीश तिवारी, धर्मजीत ओझा, जानी बाबू सोनकर, ममता देवी, सुधीर कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि सोमवार को प्रथम पत्र में घंटाघर चौराहा तथा द्वितीय सत्र में गऊघाट सब्जी मण्डी में वैन पहुंचेगी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement