विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहित और अंत्योदय कल्याण का प्रतीक: विवेक चतुर्वेदी

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनहित और अंत्योदय कल्याण का प्रतीक: विवेक चतुर्वेदी
टीकमगढ।मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ हो चुकी है आज ग्राम पंचायत पहाड़ी खुर्द में भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी जनपद के सीईओ आशीष अग्रवाल सरपंच सरदार सिंह यादव भाजपा की जिला मंत्री पूनम अग्रवाल कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू मंत्री जिला सोबरन कुशवाहा प्रफुल्ल द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी ग्राम पंचायत पहाड़ी खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी जी ने कहा कि भारत के लाडले नेता जनप्रिय लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी जी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ की गई है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन होगा l विकसित भारत संकल्प यात्रा टीकमगढ़ जिले के सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में विकाश के संकल्पों के साथ होगी। उन्होंने कहा, की ‘एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होगी वहां से दूसरे गांव के लोग इस यात्रा की अगुवाई करेंगे। विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जिले के कोने-कोने में पहुंचेगी l. ”उन्होंने ने कहा, ”अमृत मिशन हो या स्मार्ट सिटी मिशन, इनके तहत छोटे शहरों में मूल सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा हैl गरीब हो, न्यू मिडिल क्लास हो, मिडिल क्लास हो या संपन्न परिवार हो, हर किसी को बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है l विवेक चतुर्वेदी जी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार है जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था। लेकिन हमारी सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी। प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है l आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी, विकास और जनकल्याण की गारंटी है।अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यह यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी; यह जनसेवा का महायज्ञ है। देश के हर नागरिक तक मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो, इस लक्ष्य के साथ शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का टीकमगढ़ जिले की विधानसभा में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। विकाश के इस महत्वपूर्ण यात्रा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का माध्यम बन रही है। ‘विकसित भारत का निर्माण’ और ‘अंत्योदय’ का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है। भारत को विकासशील से एक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए 140 करोड़ भारतीयों को एक साथ आगे बढ़ना होगा।इसी विचार से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है ताकि सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त देशवासियों को सुनिश्चित हो सकेlमोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है। मोदी जी ने जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था, वो भी करके दिया है।आज के समय में जनता रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर विश्वास करती है। अब दुनिया में ये साबित हो गया है कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है।सत्ता हमारे लिए गरीब जनता की सेवा करने और उसे ताकत देने का माध्यम है।भाजपा के कार्यकर्ताओं से भारत और टीकमगढ़ की जनता को बहुत आशाएं हैं।इसलिए संयम और प्रेम के साथ, सभी को साथ जोड़कर हमे चलना है।मोदी जी के नेतृत्व में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।अब भारत में अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है।ये है मोदी जी की गारंटी।मोदी जी की सरकार ने हर घर तक नल से जल पहुंचाया है। आवासहीनों को पक्का घर मिल रहा है,निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है हमने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना आयुष्मान भारत योजना हमने शुरू की। जिससे चिन्हित हॉस्पिटल में 5 लाख प्रति वर्ष के मुफ्त इलाज की गारंटी है l 3 राज्यों की हमारी इस जीत ने तथाकथित राजनीति के ज्ञानियो को भी स्तब्ध किया है।क्योंकि वो राजनीति के गणित को पहचान नहीं पाते, राजनीति की गहराइयों को जान नहीं पाते।वो समझ नहीं पाते कि ये कैसे हो गया। कैसे हो गया सोचने वालो को जानना चाहित की यह भाजपा सरकार की नीति नियति और जन हितैषी योजनाओ सहित मोदी जी की विश्वाशनियता का कमाल हैl जब कोरोना का इतना बड़ा संकट आया था, तो सरकार ने आपकी मदद करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी।हमारी सरकार ने कोरोना के संकट के दौरान सभी की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए कोरोना के इलाज हेतु पूरी ब्यबस्था की ये हमारी सरकार है, जिसने हर व्यक्ति को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन सुनिश्चित कराई। विशाल राष्ट्र भारत मे सबको निशुल्क वैक्सीन देना वह भी कम से कम समय मे अपने आप में यह चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे हमारी सरकार ने कर दिखाया हैl हमारी सरकार ने ही कोरोना काल में हर गरीब के लिए मुफ्त राशन की योजना शुरू की।आज पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वाले साथियों को बैंकों से सस्ता और आसान ऋण मिल रहा है।देश में 50 लाख से अधिक ऐसे साथियों को बैंकों से मदद मिल चुकी है।इस यात्रा के दौरान भी लाखो लोगो ने मौके पर ही पीएम स्वनिधि के लिए आवेदन किया है।इस योजना के 75% से अधिक लाभार्थी दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के साथी है, इसमें भी करीब 45% लाभार्थी हमारी बहनें हैं।यानी जिनके पास बैंक में रखने के लिए कोई गारंटी नहीं थी, मोदी की गारंटी उनके काम आ रही है।विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है।आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा।लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं।देश के सैंकड़ों छोटे शहर ही विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्त करने वाले हैं।विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है।इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है।इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं।भारतीय राजनीति ने मोदी जी जैसा दूरदृष्टि पूर्ण और अथाह परिश्रम करने वाला न राजनीतिक नेता देखा है, न प्रधानमंत्री देखा है और न ही पार्टी का लीडर देखा है।मोदी जी ने राजनीतिक नेता के रूप में, राजनीति के अंदर लोकतांत्रिक मूल्य और सुचिता को प्रस्थापित करने के लिए राजनीति में बड़े प्रयास किए। जिसके सकारात्मक परिणाम प्रमाण सहित उपलब्ध हैl
कार्यक्रम में जिला मंत्री पूनम अग्रवाल ने लोगों को संबोधित किया एवं योजनाओं की जानकारी दी मुन्न साहू प्रफुल्ल द्विवेदी सोवरन कुशवाह सरदार सिंह यादव सरपंच जगदीश यादव जग प्रसाद यादव चक्की विश्वकर्मा बालक दास यादव गुलाब यादव

सचिन जग प्रसाद यादव सुनील जोगी सचिव राकेश साहू राकेश मिश्रा स्वप्निल जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement