विधानसभा मिलन समारोह में विभिन्न दलों के हजारो लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

विधानसभा मिलन समारोह में विभिन्न दलों के हजारो लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता!

भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधान सभा मिलन समारोह/ सदस्यता कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी द्वारा हर्रैया कप्तानगंज रुधौली सदर और महादेवा विधानसभाओ में विधानसभा मिलन का आयोजन किया। जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमृत कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की भाजपा व मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा में विश्वास जताया, उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी की पटिका पहनाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र लोकसभा प्रभारी सेतभान राय मौजूद रहे। बताते चले की लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। बेगानों को अपना मनाने की बात हो या रूठों को मनाना पार्टी हर स्तर पर योजना तैयार कर रही है। अब बस्ती लोकसभा क्षेत्र में हुए विधानसभा मिलन समारोह में हजारो की संख्या में अन्य दलों के नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई है। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मिलन समारोह के अंतर्गत बागी नेताओ ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की तथा उनकी सदस्यता बहाल हुई है। वही मिलन समारोह में प्रधान, सभासद व बीडीसी समेत अल्पसंख्यक समुदाय, पूर्व ग्राम प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अन्य दलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई। बतात दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। इसी के अंतर्गत आज हजारो लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन को थामा। सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास को देखते हुए भारी मात्रा में लोग भाजपा में बढ़ चढ़कर सदस्यता ग्रहण कर रहें है। सांसद ने कहा भारतीय जनता पार्टी देश समाज राष्ट्र के लिए कार्य करती है पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र फर्स्ट, पार्टी सेकंड, परिवार लास्ट रहता है। भाजपा जन संघ के जमाने से लोगों का विश्वास कायम रहे उस नीति पर काम करती है, जो कहती है वह करती है। आज जब से भारतीय जनता पार्टी लोगों के विश्वास के दम पर पूर्ण रूप से बहुमत के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आई है अपने द्वारा किए हुए सभी वादों को पूरा करने का काम किया है चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो या धारा 370 हटाना हो सभी वादों को नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। भाजपा समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलती है और पंडित दीनदयाल के आदर्शों को पूरा करते हुए समाज के अंतिम पावदान के व्यक्ति तक सरकार के विकास की योजनाओं को पहुंचा रही है। कहीं से कोई जाति पाति धर्म का भेदभाव इस सरकार में नहीं हो रहा है। पार्टी सबका साथ, सबका विकास के साथ काम कर रही है। अपने संबोधन में कहा कि सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी का भाजपा में स्वागत है और सबका पूरा मान सम्मान किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है, सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ आप सभी क्षेत्र के विकास एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। आए हुए विभिन्न दलों के सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में सदस्यता ग्रहण करने पर हृदय की गहराइयों से स्वागत अभिनंदन किया और उनको विश्वास दिलाया भारतीय जनता पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी है। हम सबको मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव को बस्ती में फतह करना है और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनानी है।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में सभासद राधेश्याम पाल, रमेश गुप्ता, गुलाब चंद कन्नौजिया, मनीराम, हरिश्चन्द्र भारती, राम प्रकाश मिश्र, चंद्र मोहन भट्ट, शत्रुधन चौधरी, आलोक चौधरी, कृष्णलता अग्रहरी, हाजी वहाब, किस्मत अली, आनन्द अग्रहरी, डिम्पल यादव, सोनू गौतम, सुनील चौहान, विद्याधर शर्मा, लाल बहादुर भट्ट, राम वृक्ष प्रजापति, विन्देश्वरी भारती, विनोद राम शिव, आयुष भट्ट, दुर्गावती, विमला, सुनीता, माधुरी, बेबी, कमलावती, ललिता, राजकुमारी, प्रीति पाण्डेय, मंजरी पाण्डेय, मो नसीम, मो शकील, मो इसरार, मो असलम, अजीत चौधरी, राजेश कुमार, पन्ने लाल गौतम, विन्दा गौड़, सोनी गौड़, नीलम चौधरी, सुनीता चौधरी, राम सूरत सोनकर, राजेन्द्र कन्नौजिया, विनोद चौधरी, गणेश भरद्वाज सहित पुरे लोकसभा क्षेत्र से हजारो लोग सामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अमृत कुमार वर्मा ने किया।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी श्री सेतभान रॉय, विवेकानन्द वर्मा, अनूप खरे, यशकांत सिंह, सुखराम गौड़, राकेश शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, अनिल दुबे, पिंटू तिवारी, रघुनाथ सिंह, इं० वीरेंद्र कुमार मिश्र, विजय रंजन त्रिपाठी, धर्मेन्द्र जायसवाल, अलोक पाण्डेय, दिलीप भट्ट, अखिलेश शुक्ल, सर्वजीत भारती, सुजीत सोनी, राकेश उपाध्याय, विवेकानन्द शुक्ल, जॉन पाण्डेय, रोली सिंह, अभिषेक कुमार, भोला निषाद, राजेश त्रिपाठी, सुनील सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, गौरव मणि त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह सिंकू, मनोज पाठक, विजय गुप्ता, राजेंद्र राजभर, राम वृक्ष निषा, मोहन गुप्ता, पिंटू सोनकर, रवि तिवारी, शिव बहादुर मौर्या, श्वेतांक शेखर सिंह, राम शंकर यादव, सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे ।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement