विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया जनसंवाद: जनता के समस्याओं से हुवे रूबरू

सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में आज एक जनसंवाद कार्यक्रम आहूत किया गया, जिसमे नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने उपस्थित हो कर जनता के समस्याओं को सुन सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जानकारी देते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के लोकप्रिय हर दिल अजीज जनप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाबा ने आज रविवार को शाम एसएसबी रोड स्थित एक जनसंवाद कार्यक्रम आहूत करते हुवे नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को आमंत्रित किया, मौके पर पहुचे फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुवे त्वरित कार्यवाही किया।

Advertisement

इस मौके पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि, दुर्घटनाओं को दावत देने वाले पिपरहिया चौराहा (महाकाल चौक) के न्यू एसएसबी बाईपास रोड के श्यामकाठ की तरफ एवं पिपरहिया गांव लिंक मार्ग पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर की स्वीकृति एवं सोनौली से जुगौली होते हुवे न्यू एसएसबी रोड तक निर्माण कार्य जल्द शुरू की जानकारी दिया।

इससे पहले भाजपा नेताओं ने दीपक बाबा को सर्वप्रथम बधाई दी एवं विधायक और ब्लॉक प्रमुख को बुके दे कर स्वागत किया। वही नन्हे नेता अभिषेक वर्मा ने बुके दे कर विधायक से आशिर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव जायसवाल, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य संजीव जायसवाल, भाजपा आईटी सेल धर्मेंद्र जायसवाल, विदेश सम्पर्क विभाग रवि वर्मा, अखिल विद्यार्थी परिषद नौतनवा प्रभारी सन्नी कुमार गुप्ता, प्रदीप पांडेय, विकास मिश्रा, सबरेआलम, जयसिंह मद्धेशिया, सुनील जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि विजय कन्नौजिया, एडवोकेट राजेश पाठक सहित तमाम कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने स्वागत किया।

सोनौली महराजगंज से अनिल उर्फ गुड्डू गुप्ता

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement