Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश!

Published on: 09-01-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश!

बस्ती – विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने गौर, मरवटिया, बनकटी, रूधौली के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने मरवटिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि एसीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ के बीच समुचित कार्य आवंटन करें। साथ ही एक एसीएमओ की जनपद में तैनाती के लिए शासन को संस्तुति भिजवायें। उन्होने संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी कप्तानगंज का वेतन बहाल करने का निर्देश दिया है।
उन्होने सीएचसी हर्रैया में कोल्डचेन रिनोवेसन का कार्य कराने के लिए ईओ नगर पंचायत हर्रैया को निर्देशित किया है। उन्होेने गायघाट स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प कार्य एक सप्ताह में पूरा कराने का निर्देश दिया है। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। उन्होने अवशेष 19 आशा का चयन समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होने स्वास्थ्य उपकेन्द्र रिनोवेसन, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के फंड, महिला नसबंदी, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, 12 माह के पूर्व पूर्ण टीकाकरण तथा मरीजो के स्वास्थ्य का डिजिटल एकाउंट (आभा) तैयार करने की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि आभा के संबंध में सभी डाक्टर का प्रशिक्षण कराया जाय।
वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होने दुबौलिया, बनकटी, परसरामपुर, मरवटिया, विक्रमजोत के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पूर्ण कार्यो के सापेक्ष भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 15 कम्प्यूटर आपरेटर तथा 6 एलटी के मानदेय के भुगतान करने का निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया कि जनवरी माह में 1.69 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होने घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि एक दिन में आज 1188 कार्ड बनाये गये है तथा इस आधार पर जिले का प्रदेश में 12वीं रैंक प्राप्त हुयी है। इस योजना के लिए उन्होने डिप्टी सीएमओ डा. एस.बी. सिंह को प्रभारी नामित किया है।
उन्होने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संचालन के लिए डा. अशोक चौधरी को जनपदीय प्रभारी नामित करते हुए जनवरी माह में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में प्रथम बच्चें का 12214 के सापेक्ष 3761 तथा दूसरे बच्चें का 3054 लक्ष्य के सापेक्ष 1322 रजिस्टेªशन हो पाया है। उन्होने डब्ल्यूएचओ तथा यूनिसेफ द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, एसआईसी डा. एस.सी. कौशल, डीआईओ डा. विनोद कुमार, पीडी राजेश झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डा. एस.बी. सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।
आयुष विभाग के हर्बल गार्डन बनाने का दिया निर्देश-
आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने हर्बल गार्डन समय से तैयार करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि आयुर्वेद में 11 तथा होम्योपैथ में 3 हर्बल गार्डन बनाने का लक्ष्य है। इसमें से केवल होम्योपैथ का हर्बल गार्डन तैयार हो जाया है। जिलाधिकारी ने इसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि जनपद में आयुर्वेद के 27, होम्योपैथ के 17 तथा यूनानी के 3 अस्पताल है। आयुष विभाग के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होेने जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी का वेतन बहाल करने का निर्देश दिया है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।