विमर्श जागृति मंच की बैठक सम्पन्न
जैन महिला संस्थान विमर्श जागृति मंच द्वारा शनिवार को संस्थान की बैठक संस्थान की सदस्य सुरभि करी के निवास पर आयोजित की गई जहां पर सभी सदस्यों द्वारा दीपावली उत्सव मनाया गया। बैठक में अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरुषकृत किया गया। सभी बहनों ने उत्साह पूर्वक मिलजुल कर दीपावली उत्सव मनाया। संस्थान की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सुनवाहा ने सभी का उत्साह वर्दन किया और आगे कार्य करने की रूपरेखा बताई। आने वाले समय में मुनियों के आगमन, सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों में जैन जागृति मंच की क्या भूमिका होगी इस विषय पर सभी ने मिलजुल कर एक राय से कई प्रस्ताव पास किया। उक्त बैठक में लता पोद्दार, डोली देहाती, सुनीता अमिताभ जैन,सुलोचना, संगीता जैन, विनीता बजाज, अंजू जैन, प्रभा जैन, संध्या जैन, प्रतिष्ठा जैन, डॉली जैन, अनीता जैन, सरोज जैन, इंदिरा जैन, ममता जैन, अंजना जैन लगभग 35 अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन सुरभि कारी के द्वारा किए जाने पर संगठन के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Homeविमर्श जागृति मंच की बैठक सम्प