ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। रविवार को विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव एवं वहाँ के सह प्रबंधक सन्नी शरण ने अपना अमूल्य समय दिया।
सोमवार को वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्रभूषण शुक्ला के परिचय कराने के उपरांत राजीव ने प्रेरक प्रसंग सुना कर भैया/ बहनों का मार्गदर्शन किया। उसके उपरांत कक्षाओं में शिक्षणकार्य का अवलोकन किया। छात्र सांसद एवं कन्या भारती की बैठक भी ली गई।
कार्यालय,विद्यालय परिसर,प्रयोग शाला, अटल टिंकरिंग लैब, कम्प्यूटर लैब आदि का विधिवत अवलोकन करने के उपरांत आचार्य/आचार्या की बैठक भी ली गई। इसमें पुनः नरेंद्र भूषण शुक्ला प्रधानाचार्य (विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शक्तिनगर) ने अतिथि महानुभावों का परिचय कराया।
खड़िया विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव ने अवलोकन कार्य की समीक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने विद्यालय को हर प्रकार से उत्कृष्ट बनाना है।
विद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु एवं भगिनी को अपने शिक्षण कार्य एवं भैया/बहनों के संस्कार पर और ध्यान देना चाहिए।
साथ ही साथ आचार्य बंधु व आचार्या भगिनी को भी अपना चरित्र उज्जवल रखकर भैया/बहनों को उत्तम चरित्र की शिक्षा देनी चाहिए। सह व्यवस्थापक सन्नी शरण ने राष्ट्र एवं विद्यालय की प्रगति के लिए संपूर्ण विद्यालय परिवार को मिलकर कार्य करने की सलाह दी।
समर्पण पर चर्चा करते हुए इसकी उपयोगिता एवं आवश्यकता को भी बताया तथा पूरे मनोयोग के साथ इस कार्य में लगने का आह्वान किया।अंत में कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।