झाँसी। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। पत्रकारिता का उद्देश्य समाज को सूचित करना, जागरूक करना और सशक्त बनाना है। पत्रकारिता समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। पत्रकारिता के माध्यम से, लोग अपने आसपास की दुनिया के बारे में जान सकते हैं और अपने स्वयं के निर्णय लेने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाने एवं आमजन के बीच सूचनाओं के सुचारू रूप से आदान प्रदान के लिए ” वीर भूमि बुंदेलखंड” साप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी द्वारा हुआ। इस समाचार पत्र के संपादक अभिनंदन जैन एवं उप संपादक प्रतीक सैमसन हैं। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा लोकतंत्र में पत्रकारिता का निष्पक्ष होना अत्यंत आवश्यक है एक पत्रकार की कलम को जितनी अधिक स्वतंत्रता मिलेगी लोकतंत्र उतना ही अधिक मजबूत होगा। इतिहास इस बात का साक्षी है बड़े-बड़े भ्रष्टाचारों और देश व समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकारों ने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिये। मैं आशा करता हूं कि बुंदेलखंड की तस्वीर समाचार पत्र की पूरी टीम निष्ठा के साथ समाज उत्थान हेतु तत्पर रहेगी एवं यह आश्वासन देता हूँ हमारे किसी भी पत्रकार बंधु पर कोई विपत्ति आयेगी तो मैं सदैव उनके साथ खड़ा मिलूंगा। इस अवसर पर अजय सोनकर, अमित वर्मा, मुकेश तिवारी, हर्ष, रचना, नीलू रायकवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।