वी क्लब उन्नति एवं वी क्लब टीकमगढ द्वारा, बिटिया की शादी में उपहार दिए
टीकमगढ़ नगर के बजरंग अखाड़ा मंदिर मे राष्ट्रीय परशुराम सेना, वी क्लब उन्नति एवं वी क्लब टीकमगढ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा पर मां भुमानी बाई एवं बब्लू यादव की बेटी छाया के विवाह पर संयुक्त रूप से इनकी जरूरत के हिसाब से कन्या के विवाह पर गृहस्थी का सामान जिसमें गोदरेज अलमारी, वाशिंग मशीन, सिलिंग फैन, मिक्सर मशीन, पानी की टंकी, कुकर, ओवन, रसोई के बर्तन, 11 साडी, महिलाओं की तरफ से कन्या को भेंट दी गयी ।
कन्या छाया को उसकी सुखी वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी । इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना की अध्यक्ष नीतू द्विवेदी, भावना मंगल मिश्रा, वी क्लब टीकमगढ़ से अध्यक्ष वी रूचि परमार, रीजनल को आरडिनेटर वी शिवानी खेवरिया, रोशनी चतुर्वादी, वी कल्ब उन्नति टीकमगढ़ से वी पूनम प्रणव जायसवाल, वी अभ्या जैन, वी भावना सिरवैया, वी मालती तिवारी, वी शशि खंडेलवाल, उपस्थित रही, यह सफल कार्यक्रम सभी बहनों के सहयोग से हुआ,