वैशाख की उष्ण तपन के बावजूद गांव गांव में सतत चल रही श्रद्धा संवर्धन यात्रा

हटा दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार

वैशाख की उष्ण तपन के बावजूद गांव गांव में सतत चल रही श्रद्धा संवर्धन यात्रा
हटा । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन उप रथयात्रा पन्ना जिले के सिमरिया ब्लाक के कोलकरैया , देवरी, रैकरा ग्रामों में भव्य स्वागत होते हुए ग्राम पंचायत उमरी पहुंची जहां पर वरिष्ठ परिजन मोती सिंह व ग्रान सिंह सहित सभी ग्रामवासियों ने रथ में स्थापित देवशक्तियों का भक्तिभाव के साथ पूजन वंदन एवं आरती की । सागर संभाग के प्रभारी पंडित महेश बादल ने सभी से प्राणों की रक्षा हेतु नियमित गायत्री मंत्र करने और बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को पूर्वाह्न 9 से 12:00 बजे तक ग्राम के सभी घरों में 24 गायत्री मंत्र की आहुतियों एवं 5 महामृत्युंजय मंत्र आहुतियों से हवन करने की बात कही ।
इस अवसर पर तहसील हटा समन्वयक दिनेश दुबे ने बताया जो अखंड ज्योति गायत्री के मंत्रदृष्टा ब्रह्मर्षि विश्वामित्र की तपस्थली युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में 98 वर्ष से अनवरत प्रज्ज्वलित है एवं युग निर्माण योजना के संस्थापक पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की सुदीर्घ साधना की साक्षी है उसी सिद्ध ज्योति की शताब्दी एवं पूज्य गुरुदेव जी की सहधर्मिणी वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की भी जन्मशताब्दी सन 2026 में मनायी जायेगी इन दिनों गायत्री साधक उसी सिद्ध ज्योति के सद्ज्ञान रूपी प्रकाश को जन जन तक फैलाने में प्राणपण से जुटे हुए हैं और आदर्शवादिता के प्रति सभी की श्रद्धा को बढ़ाने हेतु श्रद्धा संवर्धन यात्रा निकाल रहे हैं । यह यात्रा प्रदेश के 55 जिलों की 22734 ग्राम पंचायतों में 228 रथों के द्वारा संचालित की जा रही है। रथयात्रा कार्यक्रम में पन्ना के जिला समन्वयक एलडीसिंह, कुमारी श्रेया सिंह, कंधी लाल गुप्ता, पवन तिवारी परम पुरेन्या आदि परिजनों का सराहनीय सहयोग रहा ।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement