हटा दमोह संवाददाता पुष्पेंद्र रैकवार
हवन सामग्री के पैकेट बनाते गायत्री परिजन घर घर हवन सामग्री वितरित करते गायत्री परिजन
हटा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वैशाख बुद्ध पूर्णिमा 23 मई गुरुवार को पूरे देश में प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक घर-घर गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम होगा। सभी परिजन अपने-अपने घरों में 24 गायत्री महामंत्र एवं तीन महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां के साथ हवन करें।
यह प्रयोग राष्ट्रीय सुरक्षा, लोक कल्याण, आत्म कल्याण, समाज कल्याण एवं विश्व कल्याण हेतु गायत्री परिवार के द्वारा हर साल कराया जाता है।ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ मोबाइल के यूट्यूब के माध्यम से अपने परिवार के साथ कर सकते हैं। प्रज्ञा पुत्र डॉ सी एल नेमा ने बताया कि नगर के 15 वार्डो के 600 घरों में साकल्य हवन सामग्री के पैकेट लोगों को वितरित किए जा चुके हैं ।
तहसील समन्वयक पं दिनेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रह ग्रह गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत 18 पंचायतों देवरा,पिपरिया, हिनौता,सकोर,उदयपुरा देवरागढी, खमरिया कलार,तेवरैया, मुहरई, कचनारी ,हरदुआ ,खमरगौर दादपुर, मुराछ, गरेह, बलेह, भैंसा पंचायतों में 500 पैकेट हवन सामग्री के वितरित किये। ग्रामीण क्षेत्रों में लीलाधर पटेल, रमेश दुबे,हरिनारायण चौकरया,दिनेश दुबे,हरगोविंद पटेल, जानकी पटेल, सुरेंद्र खरे के सहयोग से हवन सामग्री वितरित की गई