ब्रेकिंग गाजियाबाद: वैशाली सेक्टर 4 ओराना होटल के बाहर आए दिन भारी ट्रकों का आवागमन लगा रहता है जिससे कि स्कूल जाने वाले बच्चे ट्यूशन जाने वाले बच्चे बड़े बुजुर्ग घूमते रहते हैं। आस-पास सोसाइटी बनी हुई है। काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आखिर कहां है ट्रैफिक पुलिस क्यों नहीं होते हैं इनके चालान क्यों नहीं इनको रोका जाता है। जांच का विषय बना हुआ है सोसाइटी में भारी ट्रकों का आवागमन।
Homeवैशाली सेक्टर 4 सोसाइटी में भारी ट्रकों का आवागमन नहीं कोई रोक