कपड़े धोने गए मासूम पर गरमच्छ ने किया हमला,

रिपोर्ट_केसरी लोधी,बटियागढ,

मासूम को हाथ, पैर और अन्य जगह अटैक कर घायल कर

  • तभी नदी से अचानक आए मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिससे पुत्र आकाश रैकवार उम्र 12 वर्ष को हाथ, पैर

व्यारमा नदी किनारे कपड़े धोने गए मासूम पर गरमच्छ ने किया हमला, गंभीर हालत में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, इलाज जारी..

बटियागढ़ ब्यूरो रिपोर्ट केसरी लोधी दमोह. दोपहर करीब 1 बजे कपड़े धोने गए 12 वर्षीय मासूम को व्यारमा नदी किनारे मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिससे मासूम को हाथ, पैर और अन्य जगह अटैक कर घायल कर देने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमारा, इमलिया चौकी थाना तेजगढ़ निवासी मुरारी रैकवार ने बताया कि पुत्र कपड़ा धोने कुलुआ दिनारी से निकली व्यारमा नदी किनारे गया था, तभी नदी से अचानक आए मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिससे पुत्र आकाश रैकवार उम्र 12 वर्ष को हाथ, पैर और अन्य जगह हमला करने पर बुरी तरह घायल हुआ है.

Advertisement

जिसे इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है, जिसका इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को मिलने पर तत्काल वन मंडल अधिकारी (डीएफओ)महेंद्र सिंह उईके व दमोह रैंजर विक्रम चौधरी के निर्देशन में वनरक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर घायल मासूम को भर्ती कराया और 1 हजार रुपए की नगद राशि देकर तत्काल सहयोग किया.

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement