शहर में डेंगू के मरीज का आंकड़ा पहुंचा 95 के पार,मलेरिया विभाग सहित नगर पालिका की दिखाई दे रही है उदासीनता
टीकमगढ़ जिले में डेंगू के मरीज का आंकड़ा 109 के पार पहुंच चुका है इसमें शहर में ही 95 मरीज़ के ऊपर डेंगू के मरीज सामने आए हैं यह जानकारी मलेरिया विभाग अधिकारी एच एम रावत द्वारा दी गई है डेंगू को लेकर जहां मलेरिया विभाग उदाशीनता रवैया बनाए हुए हैं तो वहीं नगर पालिका भी पीछे नहीं है नालियों की नियमित सफाई न होने से मच्छर पनप रहे हैं और दवाई की छिड़काव ना होने से भी वह समस्या उत्पन्न हो रही है जब संबंध में मलेरिया विभाग अधिकारी रावत से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नगर पालिका से दो कर्मचारी मांगे गए थे उनके द्वारा शहर में फॉगिंग मशीन चलाई जानी थी साथ ही उनके द्वारा बताया गया कर्मचारियों की कमी के कारण मशीन नहीं चलाई जा पा रही है जहां मरीज़ आ रहें हैं वहां पर प्राथमिकता से छिड़काव और फॉगिंग मशीन चलाई जा रही है जब इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी से बात की गई उनका कहना है कि उनके द्वारा दो कर्मचारी दिए गए हैं लेकिन जब इस बात की गहन तरीके से पड़ताल की गई और जानकारी में आया कि वह कर्मचारी मलेरिया विभाग पहुंचे ही नहीं इस वजह से यह काम और प्रभावित हो रहा है हालांकि कल तक कर्मचारियों की पहुंचने की बात कही गई है लेकिन इन विभागों की लापरवाही की चलते काफी संख्या में मासूम बच्चे डेंगू की चपेट में आए हैं इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और उचित कार्यवाही करनी चाहिए शहर में नालियों की सफाई समय पर हो और दवा का छिड़काव होता रहे तो यह संख्या कम हो सकती है और कुछ लोग इसकी चपेट में आने से बच भी सकते