शांति समिति की बैठक में हिंदू मुस्लिम एकता दिखी प्रशस्ति पत्र देकर आयोजन समितियों को किया सम्मान,टीकमगढ़ में त्योहारों को लेकर प्रशासन ने एक बार पुनःशांति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें पूर्व हुऐ ताजिया वा जन्माष्टमी कि शोभायात्रा को शासन की गाइडलाइन वा शांति समिति में लिऐ गए निर्णय से निकाले गए जिसको लेकर आज उनका प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया और आज आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की जिसके विशेष मुद्दा ऊंचाई का रहा जिसमे प्रशासन की और से गठित कमेटी आयोजन कर्ताओं की समिति के साथ नगर भ्रमण कर होने बाली समस्या का पूर्व में निदान किया जायेगा ताकि चल समारोह में कोई परेशानी न हो इसके गणेश उत्सव, जश्ने ईद मिलादुल नबी, नव दुर्गा के त्यौहार के समय सफाई व्यवस्था की बात कही साथ नवदुर्गा के दोनों समय सफाई और विभिन स्थान जहां पर सफ़ाई देर से होती वहा जल्द सफ़ाई कराने की बात कही एवं शहर लाइट की व्यवस्था कराई जाए एवं अन्य महोत्सव में प्रशासन ने कहा की 15 तारीख को जो जल विहार का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा उसमे किसी भी प्रकार की अश्लींता न हो इसका ध्यान रखा जाए प्रशासन की त्यौहार होने बाली व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही गई।वही बीते दिनों ताजियों में छोटे तजिए की पहल करने वाले सईद भाई ने छोटा हाईड्रोलिंग ताजिया बनाया था। जिस पर टीकमगढ़ प्रशासन ने सईद भाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही अंजुमन सदर रज्जाक खान ,को ताजिया कमेटी सलीम खान ,इकराम खान जिन्होंने छोटा ताजिया बनाया था, टीकमगढ़ प्रशासन ने ।प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, शोभायात्रा को शासन की गाइडलाइन पालन किया टीकमगढ़ प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर जितेंद्र यादव, प्रियंका चीकू यादव, गुलशन विश्वकर्मा, सम्मानित किया
Homeशांति समिति की बैठक में हिंदू मुस्लिम एकता दिखी प्रशस्ति पत्र देकर आयोजन समितियों को किया सम्मान