शादी का झासा देकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को थाना कलवारी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

शादी का झासा देकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को थाना कलवारी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार!

अभियुक्त सदा वृक्ष उर्फ लाले पुत्र रामजीत उर्फ पप्पू निषाद शादी करने के नियत से बहला फुसला कर भगा ले गया जिसमें दिनांक 09.03.2024 मु0अ0सं0 54/24 धारा 366 IPC में पंजीकृत कर युवती को बरामद किया गया तथा युवती के बयान के आधार पर धारा 376(N) की बढ़ोत्तरी करते हुए आज दिनांक 13.09.2024 को अभियुक्त सदा वृक्ष उर्फ लाले पुत्र रामजीत उर्फ पप्पू निषाद उम्र करीब 21 वर्ष निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती को मुस्तफाबाद मोड़ से 09.00 बजे गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. सदा वृक्ष उर्फ लाले पुत्र रामजीत उर्फ पप्पू निषाद उम्र करीब 21 वर्ष निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-

  1. उ0नि0 विंध्याचल प्रसाद थाना कलवारी जनपद बस्ती।
  2. हे0का0 पन्नेलाल यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती।