- शा, प्राथमिक शाला मनकपुरा जो कि दमोह जिले का अंतिम छोर तथा छतरपुर जिले की बॉर्डर पर घने जंगलों के बीच स्थित है।
- यहां जाने के लिए राजपुरा से 8 किलोमीटर की दूरी पर चौरैया मडियादो पक्के मार्ग पर यह ग्राम है। यहां पर राजस्थान से पलायन करने वाली भील जनजाति के लोगों द्वारा यहां पर डेरा वर्षों से है।
- ये जंगल में अपना घर बनाकर खेती-बाड़ी तथा जंगली उत्पाद बेचकर अपना जीवन यापन करते है। इनके बच्चे भी यहां की बोली वाणी समझ लेते हैं।
- पढ़ाई का रुख सकारात्मक है,यह बात यहां के प्रधानाचार्य संजय जैन द्वारा बताई गई। आरबीएसके टीम के डॉ सचिन अग्रवाल तथा नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा द्वारा सभी पहली से पांचवी तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी बच्चे पूर्ण स्वस्थ पाए गए।
- बच्चों को सामान्य स्वास्थ्य तथा नेत्र स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई।स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय जैन तथा शिक्षक लखन सिंह का अपेक्षित सहयोग रहा।