(विजय वर्मा मंडल क्राइम संवाददाता उन्नाव यूपी)
पाटन उन्नाव। गणतंत्र दिवस के महापर्व पर हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी बबुआ भईया द्वारा अपने पैतृक गांव शुक्ला खेड़ा में शारदा सदन यज्ञबेदी पर झंडा रोहण कर स्व0 शारदा चरण त्रिवेदी जी की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद व क्षेत्र से आए वाणीपुत्रों ने देशभक्ति पर कविताओ का सुन्दर पाठ किया।कार्यक्रम का शुभारंभ कवि योगेन्द्र अक्खड़ की सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसमें कवि संजीव तिवारी पिंटू ने कविता पाठ करते हुए कहा अपने वतन पर यार करिबै हम बखान भइया, जेहिका जानत है सारा जहांन भइया। उन्नाव से आए कवि प्रदीप शर्मा ने भगवान राम पर आधारित कविता पाठ कर वाह -वाही लूटी और कहा मेरे सारे पुष्पों का परिणाम कहां, ढूंढ रहे हैं दशरथ मेरा राम कहां। कवि रामेश्वर ने शहीदों की याद में कविता पाठ किया “आत्मा शहीदों की है रो रही, धज्जियां उनके उद्देश्यों की उड़ रही, भैंस लाठी के बल पर चली जा रही, सच कहने में गर्दन कटी जा रही। कवि अयोध्या प्रसाद लोधी ने कुछ इस तरह कविता पाठ किया “फूली अरहर फुलानी धनिया, सनई की कलियन मां बाजै पैजानिया। धमनी खेड़ा के वयोवृद्ध कवि चंद्रकांत वाजपेई ने कविता पाठ करते हुए कहा “उन अज्ञात शहीदों का मैं वंदन करता हूं, उनके चरणों की पदरज का चंदन करता हूं। कवि कमलेश वर्मा ने रामलला का अभिनंदन करते हुए कविता पाठ पढी और कहां ” राम लला मंदिर में हम सब यह संकल्प उठाएं, समरसता समाज में फैले ,राम राज्य फिर आए। कवि शिवपाल सिंह ने कविता पाठ करते हुए कहा मां से बढ़कर इस दुनिया में ना कोई इंसान है, माता वेद पुराण जगत में मां सास्वत भगवान है। साथ ही इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।संस्थापक अध्यक्ष बबुआ भईया ने बच्चों का और कवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही पत्रकार यतींद्र नाथ मिश्र को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बबुआ भईया ने बैसवारा की साहित्यिक पृष्ठभूमि के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत का जिक्र किया शुक्लाखेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भी झंडारोहण किया गया।। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शीला तिवारी और संजीव कुमार, चिकित्सा केंद्र प्रभारी पूनम प्रजापति, ग्राम प्रधान अमर नाथ,ओम प्रकाश, शिव प्रसाद ,बद्री प्रसाद , रामसिंह, सुखराम ,अंशू और अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।
Homeशारदा चरण त्रिवेदी की स्मृति में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन