गुरसराय- आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ऐप्स स्कूल (इलाहाबाद पब्लिक स्कूल गुरसराय में विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसका संचालन आदरणीय विनय पस्तोर , शशिकांत पस्तोर,सुप्रिया पस्तोर ने किया। इसमें सभी विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इसमें और सभी टीचर्स भी उपस्थित रहे। आशुतोष सर,दीपक पाल,दीपक विश्वकर्मा,दयाराम ,हर्ष,दीपेंद्र पटेल सर,राजकुमार आदि और दीपिका चौरसिया मैम,प्रिंसी मैम,मुस्कान मैम,दीपाली मैम,खुशी मैम,सविता मैम,सेजल मैम आदि उपस्थित रही।
Homeशिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ऐप्स स्कूल (इलाहाबाद पब्लिक स्कूल गुरसराय में विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हुई