शिक्षक न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूलों में ताला बंद कर किया शाला बहिष्कार

दुर्गूकोंदल। विकासखंड दुर्गूकोंदल के हाईस्कूल, माध्यमिक शाला जाड़ेकुर्से शिक्षक की व्यवस्था नहीं किये जाने और बालक आश्रम जाड़ेकुर्से के अटैच शिक्षकों को वापस नहीं भेजने से नाराज़ ग्रामीणों ने 14अगस्त को स्कूलों में ताला बंद कर शाला बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के चलते स्कूल पहुंचे छात्र छात्रा भी सड़क पर बैठ गए। इधर हाईस्कूल, माध्यमिक शाला और बालक आश्रम जाड़ेकुर्से में स्कूल में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन की खबर लगते खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे, तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले जाड़ेकुर्से पहुंचे। और प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण सतीश जैन, देवजी देहारी, शांतिलाल जाड़े, सियाराम जैन ने कहा कि हमें शिक्षक चाहिए आश्वासन नहीं चाहिए। किसी प्रकार के लुभावने वादे के झांसे नहीं फंसेंगे। इन्होंने कहा कि 26जुलाई को हमने ताला लगाकर बहिष्कार करने पहुंचे थे। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, तहसीलदार पहुंचकर 7दिवस के भीतर अटैच शिक्षकों को वापस भेजने की आश्वासन दिये थे। हमने 10दिनों का समय बीईओ और डीईओ को दिया था, लेकिन 19दिन बीत गए। जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की आश्वासन के भरोसे अटैच शिक्षक वापस नहीं लौटे। हम आज इसलिए स्कूल में ताला लगाए हैं, कि जब शिक्षक वापस नहीं लौटेंगे। तब तक स्कूल में ताला लगे रहेगी। इसी बीच एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन जाड़ेकुर्से पहुंचे। ग्रामीण से बात किया। इसी अटैच शिक्षक चेतन चिराम और प्रदीप जुर्री की अटैच आदेश समाप्त कर मूल संस्था में वापस भेजने के लिए कलेक्टर डां प्रियंका शुक्ला की हस्ताक्षर युक्त आदेश कापी दिखाई। और स्कूल में लगे ताला खोलने का आग्रह किया। ग्रामीण एसडीएम के कहना मानकर स्कूलों में लगाये ताला खोला और पढ़ाई डेढ़ बजे शुरू हुई। इसके उपरांत एसडीएम प्राथमिक शाला पहुंचे और मरम्मत कार्य देखकर आवश्यक निर्देश दिए। और मरम्मत कार्य की निगरानी शिक्षा समिति को निगरानी करने की सुरक्षा दिए। जाड़ेकुर्से में शाला बहिष्कार समाप्त होने के बाद एसडीएम प्रतीक जैन ग्राम डंडईखेड़ा पहुंचे। यहां की शिक्षक राजेंद्र मंडावी विकासखंड चारामा के शाहवाड़ा में अधीक्षक हैं, उन्हें भी जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर वापस कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने भवन की कमी बताई। एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि भवन की समस्या जल्द हल होगी। वर्तमान में भवन मरम्मत के लिए राशि आई है। इंजीनियर से चर्चा भवन बने पूरी कोशिश होगी। भाजपा नेता शकुंतला नरेटी माध्यमिक शाला धनवाफुलचुर के भवन मरम्मत घटिया कार्य होने और विकासखंड दुर्गूकोंदल के सभी मरम्मत कार्य में लीपापोती कर शासन से आई राशि को ठेकेदार और खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा गबन करने की शिकायत किया। एसडीएम ने कहा मुख्यमंत्री जतन योजना से भवन की मरम्मत हो रही है। शिक्षा समिति और ग्रामीण मरम्मत कार्य की मानिटिरिंग करें। लापरवाही हो रही है, तो मुझे शिकायत करें। हमारी कोशिश है, मरम्मत कार्य गुणवत्ता युक्त हो। इधर ताला बंदी कर शाला बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करने से शिक्षक वापस लौटने की आदेश मिलने ग्रामीण खुश नजर आये। कहा बच्चों के शिक्षा लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा सियाराम जैन , शांतिलाल जाड़े, सतीश जैन, लछिंदर जैन,राजूराम जाड़े ग्राम पटेल ,जगदीश नाग ,उदय जैन, देवजी देहरी,सहदेव कोर्राम, आशिक नाग,सेवाराम नाग ,धनवाराम, असादुराम, राजाराम पूडो, दयाराम मंडावी, रामनाथ जाड़े, प्रवीण यादव मौजूद रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement