शिक्षण संस्थान राष्ट्र निर्माण का मंदिर है (सांसद रीता बहुगुणा जोशी) — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कोई विकल्प नहीं (एमएलसी पवन सिंह चौहान)
शिक्षण संस्थानों से ही देश की दिशा परिवर्तित होती है (महापौर गणेश केसरवानी)
भाजपा शिक्षण संस्थान काशी क्षेत्र का सम्मेलन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शिक्षण संस्थान मात्र एक संस्था नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का मंदिर है जहां से शिक्षकों के द्वारा छात्रों को शिक्षित कर रस निर्माण की नींव रखी जाती है उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा और अपनी भारतीय शिक्षा पद्धति पर गर्व करना होगा और आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर व्याप्त में मैकाले की शिक्षा पद्धति को हटाकर नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय शिक्षा पद्धति को लाने का काम किया है जो भारत को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जोड़ेगा और आगे कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति प्रत्येक भारतीय नागरिक को अच्छा बनाने का काम करती है और विश्व बंधुत्व से जोड़ती है उन्होंने कहा कि हमारे लिए शिक्षा का मतलब बच्चों को सही मार्ग प्रशस्त करना उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा वह सेतु है जो भारत को उसकी सांस्कृतिक विरासत से बांधता है और भारत को हर क्षेत्र में विकास की ओर ले जाता है उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शिक्षण संस्थानों का एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे रहेगा इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण से प्रेरित कर शिक्षा ग्रहण कराए
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत समृद्धि शाली शक्तिशाली बनकर उभरा और भारत अर्थव्यवस्था के पांचवें स्थान पर पहुंचा है और पूरी दुनिया उनके नेतृत्व का लोहा मानती है
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों से ही देश की दिशा परिवर्तित होती है और शिक्षक जिसके निर्माता होते उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शिक्षा की आवश्यकता है और यही शिक्षा पूरी देश दुनिया को संरक्षण करेगा उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कालखंड में भारत भारत की प्राचीन शिक्षा पर अतिक्रमण किया गया जिसके कारण भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक ढांचा को नुकसान पहुंचा और पश्चात संस्कृति को बढ़ावा मिला जिसके कारण हमारे देश के बच्चों के मन मस्तिष्क में भारतीय संस्कृति को लेकर बुरा असर पड़ा है जिसे मोदी जी अपनी सरकार के माध्यम से नई शिक्षा नीति लाकर उसे सुधारने का काम कर रहे हैं
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं वंदे मातरम गीत गाकर किया गया और शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रांत सहसंयोजक *मलयज शर्मा के स्वागत भाषण के साथ किया गया*
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 17 जिले और 14 लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं संयोजकों एवं सह संयोजकों ने भाग लिया और लोकसभा स्तर पर शिक्षण संस्थाओं का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया*
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने करते हुए आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया
कार्यक्रम के संयोजन एवं संचालन पूर्व ब्लॉक प्रमुख क्षेत्रीय संयोजक संदीप सिंह ने किया
इस अवसर पर क्षेत्रीय सहसंयोजक योगेंद्र कुमार गुप्ता, अर्चना जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, राजेश केसरवानी, रामानंद त्रिपाठी ,विनोद कुमार मिश्रा, आशीष सिंह, नागेंद्र कुमार पांडे, कृतज्ञ नारायण,अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, एवं आर्य कन्या डिग्री एवं इंटर कॉलेज की अध्यापक एवं छात्रगण उपस्थित रहे