शिवराज ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कसा तंजकांग्रेस तो बिखर रही है जय वीरू की लड़ाई चल रही है यह लोग शोले फिल्म के गाने गांए

शिवराज ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
कांग्रेस तो बिखर रही है जय वीरू की लड़ाई चल रही है यह लोग शोले फिल्म के गाने गांए

खरगापुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खोला योजनाओं का पिटारा, कमलनाथ और दिग्विजय को बताया जय वीरू की जोड़ी

टीकमगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक आमसभा को संबोधित किया गया आमसभा के दौरान एक जन सैलाब देखने को मिला आमसभा को संबोधित करते हुए उनके द्वारा कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा गया कहा गया कि जब कमलनाथ की सरकार आई थी उनके द्वारा कई योजनाओं को बंद कर दिया गया था और गिनाए कांग्रेस के 10 पाप इसी के चलते उनकी सरकार ज्यादा समय नहीं टिक पाई इसके साथ ही खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कॉलेज की मांग एवं बचे हुऐ 20 गांव को बांध सुजारा नल जल योजना से जोड़ने सहित अन्य मांगे की गई जिन्हें शिवराज सिंह ने सरकार बनने के बाद पूरा करने का कहा गया साथ ही इस बार फिर भाजपा का कमल खिलाए और उनके द्वारा भाजपा पार्टी की प्रत्याशी राहुल सिंह के लिए वोट देने की अपील की वही राहुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से पूर्व में जो मांगे की गई थी उन्हें पूरा कर दिया गया है विधानसभा में चहुमुखी विकास हो रहा है कुछ मांगे रह गई जैसे की कॉलेज, छूटे हुए गांव में बांध सुजारा नल जल योजना से जोड़ना जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया है