शिव की आराधना से व्यक्ति मृत्यु पर भी विजय प्राप्त कर लेता है (आचार्य सतानंद जी महाराज) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
अमृत कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुई श्री शिव महापुराण की कथा
12 अगस्त प्रयागराज, समस्त कर्तव्य पथ भक्त परिवार प्रयागराज के तत्वाधान में मुंशी राम प्रसाद की बगिया मुट्ठीगंज नारायण वाटिका में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर आचार्य सतानंद जी महाराज ने भक्तों को शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस पर कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्री शिव महापुराण की कथा समाज और राष्ट्र को जोड़ने का काम करती है और बिना किसी भेदभाव के भगवान शिव सभी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं और कहा कि शिव महापुराण कलिकाल में जीव को भवसागर से पार उतारने वाली कथा है और कहा कि कोई भी व्यक्ति शिव की आराधना और पूजा विधि विधान के साथ करता है तो वह व्यक्ति मृत्यु पर भी विजय प्राप्त कर लेता है
इसके पूर्व पूरे सनातन विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन करते हुए श्री शिव महापुराण अमृत कलश यात्रा निकल गई जिसका शुभारंभ किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी जी महाराज ने किया अमृत कलश यात्रा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका से होते हुए मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, मुट्ठीगंज छोटा चौराहा सालिकगंज चौराहा हटिया पुलिस बूथ होते हुए कथा के प्रांगण नारायण वाटिका में समाप्त हुई
आज की कथा के मुख्य यजमान सपना आर्य जी ने महा आरती की
कलश यात्रा और महा आरती में प्रमुख रूप से साधना चतुर्वेदी, कुमार नारायण, रामबाबू केसरवानी, राजेश केसरवानी, शौर्य मिश्रा,शैलेंद्र गुप्ता , बसंत लाल आजाद,मोहित केसरवानी, पप्पू कटरा, पार्षद नीरज गुप्ता , उमेश चंद्र गुप्ता, कृष्ण भगवान केसरवानी ,सतीश केसरवानी, राहुल केसरवानी, अतुल खन्ना, लव कुश केसरवानी, उपस्थित रहे