ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
रेणुकूट(सोनभद्र)। शिशु स्वास्थ्य को जागरुकता हेतु हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय रासपहरी में ‘‘हेल्दी बेबी शो’’ का आयोजन संस्थान के मुखिया एन. नागेश के मार्गदर्शन में एंव ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख अविजीत के नेतृत्व में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण माताओं को स्वंय एवं बच्चे की साफ-सफाई, उनके स्वास्थय पोषण, टिकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव को लेकर जागरुक करना था। इस दौरान कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन बच्चों को उम्र के हिसाब से शून्य से एक, एक से तीन और तीन से पांच वर्ष की श्रेणियो में विभक्त कर ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्सक डॉ. डी.पी. सक्सेना द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सक्सेना ने माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी राजेश सिंह ने माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि समय-समय पर बच्चों के टीकाकरण, साफ-सफाई एवं खान-पान पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है जिससे बच्चों का सही मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके। डॉ. सक्सेना ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निर्णायक की भुमिका का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किया। उन्होंने माताओं को उनके एवं बच्चों के लिए जरुरी पोषण हेतु आहार तालिका की भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगला प्रसाद, राजेन्द्र, मनोज कुमार, रेहाना खातून एंव ग्रामीण विकास विभाग की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।