शीतला अष्टमी पर हुआ मां कल्याणी का हुआ भव्य श्रृंगार दर्शन एवं पूजन अर्चन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

शीतला अष्टमी पर हुआ मां कल्याणी का हुआ भव्य श्रृंगार दर्शन एवं पूजन अर्चन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

*मां कल्याणी ने महिषासुर मर्दिनी के स्वरूप में दिया भक्तों को दर्शन*

शीतला अष्टमी पर लगा मां कल्याणी के धाम में भक्तों का तांता

Advertisement

शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी का तीन दिवसीय प्राचीन वार्षिक मेला के शीतला अष्टमी अवसर पर महाशक्ति पीठ मां कल्याणी देवी जी के मंदिर के *अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार पाठक* के द्वारा आज सुबह प्रातः 4:00 बजे मां की मंगला आरती की गई तत्पश्चात मां के दर्शन पूजन हेतु मंदिर का पट भक्तों के लिए खोला गया और बड़ी भारी संख्या में माताओं और बहनों ने और मां के भक्तों ने मां कल्याणी का पूजन एवं दर्शन किया तब बच्चा दोपहर 3:00 बजे से 5:00 तक मां का महाभिषेक, नौचंडी दुर्गा सप्तशती का पाठ, एवं कुमारी कन्याओं का पूजन एवं हवन किया गया और दूर-दूर से आए भक्तों ने गाजे बाजे के साथ मां कल्याणी के चरणों में ध्वजा निशान चढ़ाकर परिवार और लोक कल्याण की मन्नत मानी

  *अष्टमी के पावन पर्व पर महापौर गणेश केसरवानी एवं केपी ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नारायण भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने किया मां कल्याणी का दर्शन*

  *मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी* ने बताया कि शाम 7:00 बजे मां कल्याणी जी का संपूर्ण स्वर्ण आभूषणों के द्वारा महिषासुर मर्दिनी के स्वरूप में किया गया और और पूरे मंदिर प्रांगण को स्वर्ग के जैसे सजाया गया एवं रात्रि के समय मां भगवती का जागरण लोकगीत का भव्य आयोजन किया गया

भवदीय

पंडित सुशील कुमार पाठक

अध्यक्ष ( महाशक्ति पीठ मां कल्याणी देवी जी का मंदिर)

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement