मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिलीप वर्मा की रिपोर्ट।
नगर के पासी समाज के लोगो ने रविवार को धूमधाम से वीरांगना ऊदा देवी पासी की जयंती मनाई। इस दौरान नगर के पासी समाज ने आपसी सौहार्द के चलते कार्यक्रम संयोजक प्रमोद पासी के निर्देशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर के पासी समाज ने रविवार को माता ऊदा देवी पासी की जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मानाई। कार्येक्रम के तहत पासी समाज का गौरव माता ऊदा देवी पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके इतिहास को दोहराया और किये गए अविश्वसनीय कारनामो की चर्चा की। कार्य्रकम संयोजक प्रमोद पासी ने बताया कि 16 नवम्बर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेज़ी सैनिको को मौत के घाट उतारकर वीरगति को प्राप्त होने वाली महान वीरांगना “ऊदा देवी पासी जी” की जयंती पर फुल माला अर्पित किया गया । कार्य्रकम में मुख्य रूप से निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत, पत्रकार प्रमोद पासी, दीपक रावत, एडवोकेट विवेक रावत, एडवोकेट राम बाबू, आकाश वर्मा, राकेश रावत, शिवा पासी, संतोष रावत, डॉ. मोहन रावत, शशि कांत, विशाल पासी मुन्नी लाल पासी मौजूद रहे।