श्रद्धालुओ,कल्पवासियों,संत-महात्माओं पर पुष्प वर्षा — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
महापर्व मौनी अमावस्या पर संगम के तट पर सुनहरे मौसम के बीच मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं का स्नान प्रारंभ हो गया इस महापर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हर तरफ श्रद्धालुओ का जनसमूह दिखाई पड़ रहा था पूरा दिन स्नान अनवरत जारी रहा मौनी अमावस्या के पावन पर्व करोड़ो स्नानार्थियो ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षित स्नान हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस प्रबंध किए। मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा अपार जनसमूह,पूजनीय संतो, श्रद्धालुओं,स्नानार्थियो,कल्पवासियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मौनी अमावस्या का स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने पर जनपद/मेला पुलिस के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।