श्रमिकों का वास्तविक कल्याण उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा तथा श्रमिकों को प्रशिक्षण से ही संभव है — आर के पाण्डेय एडवोकेट — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
— श्रमिक दिवस विशेष।
प्रयागराज। वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने श्रमिक दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा कि श्रमिकों का वास्तविक कल्याण वास्तव में उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा तथा श्रमिकों के प्रशिक्षण से ही संभव है।
मीडिया से उपरोक्त बातें करते हुए आर पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 77 साल के लोकतांत्रिक आजादी के बाद भी भारत वर्ष में श्रमिकों की स्थिति बहुत दयनीय है जिसका सबसे बड़ा कारण उनके बच्चों के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था न होना तथा श्रमिकों के लिए कोई प्रशिक्षण की व्यवस्था न किया जाना है। उन्होंने बताया कि आज भी आम जनमानस में श्रमिकों के बच्चों को बहुत सम्मानजनक दृष्टि से नहीं देखा जाता और यहां तक कि अच्छे विद्यालयों में उनके अध्ययन की सुविधा भी जल्दी नहीं मिलती है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि यदि वास्तव में हम श्रमिकों का कल्याण चाहते हैं तो श्रमिक दिवस पर हम संकल्प लें कि श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएंगे।