गुरसराय- आज गुरसराय में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम भैयाजी मुलायम पटेल जी के घर पर रखा गया जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाकोषाअध्यक्ष मोहन पटेल जी ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को अपने- अपने घरों में नित्य प्रतिदिन एक श्री दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए श्री दुर्गा चालीसा पाठ करने से हमें माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे माता कि कृपा और उनका आर्शीवाद मिलता है हमे बम्हामहुर्त मे मा और गुरुवर जी कि साधना आराधना नित्य प्रतिदिन सुबह और शाम करनी है हमारे जीवन में कितने भी कष्ट आ जाये लेकिन हमे माँ और गुरुवर जी कि साधना-आराधना करना नहीं छोडना है , हम सभी लोगों को सिध्दाश्रम पत्रिका वर्ष 2024 के सदस्य जरूर बनना है जो लोग अभी तक किसी करणवश सिध्दाश्रम पत्रिका के सदस्य नहीं बन पाये हो वह सभी लोग तहसील गरौठा कि मासिक महाआरती में 17 मार्च 2024 को मासिक महाआरती में सिध्दाश्रम पत्रिका वर्ष 2024 के सदस्य 360 रूपये जमा कर जरूर बन जाये उन्होने बताया है कि कभी 10 मार्च 2024 को जिला झांसी में मासिक महाआरती का क्रम समय-प्रात: 11 बजे से रखा जायेगा जिसमें सभी पदाधिकारीगणो , टीमप्रमुख, गुरूभाई एवं गुरूबहिनो कि उपस्थिति अनिवार्य है इस मौके पर टीमप्रमुख गुरसराय रमाशंकर गोतम जी, अनिल पटेल जी, अशोक पटेल जी, बहन वंदना पटेल, सरोज, कुन्ती, सरला आदि सभी गुरूबहिने गुरूभाई उपस्थित रहे आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया
Homeश्री दुर्गा चालीसा पाठ करने से मिलता है माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे माता कि कृपा और उनका आर्शीवाद