श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या दर्शन के साथ देवालय लोकार्पण, पत्रिका विमोचन व राष्ट्रीय अधिवेशन
— 1 ईंट 1 रूपये से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण।
— 11 कैटेगरी में 121 विशिष्ट समाजसेवियों का सम्मान।
अयोध्या। एनजीओ पीडब्ल्यूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में देवालय लोकार्पण, पत्रिका विमोचन के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी है जिसमें पूरे देश के समाजसेवियों के पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा संयुक्त रूप से मार्च 2024 के प्रथम पखवाड़ा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या दर्शन के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर परिसर के अंदर निर्मित देवालय का लोकार्पण और पत्रिका का विमोचन तथा 11 कैटेगरी में कुल 121 विशिष्ट समाजसेवियों को सम्मानित करने की योजना है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के नजदीक परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण चल रहा है जोकि मात्र 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग पर आधारित कार्य योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। यह जानकारी संगठन प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा दी गई है।