श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रनिंग कर्मियों ने किया रक्तदान — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर हर्षोल्लास की अनुभूति के साथ प्रयागराज लॉबी के 51 कर्मठ रनिंग कर्मचारियों ने दिनांक 22.01.2024 को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में प्रातः 11:00 बजे सामूहिक हित में रक्तदान किया ।
रनिंग कर्मियों ने आज के विशेष दिन पर संरक्षित संचालन में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया!
ज्ञातव्य है पूर्व में रक्तदान जागरूकता शिविर एवं संरक्षा संगोष्ठी में 51 कर्मियों ने आज के आवसर पर रक्तदान हेतु संकल्प लिया था, विगत 5 वर्षों से निरंतर रनिंग कर्मियों की ओर से रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है जिस क्रम में अभी तक लगभग 500 रनिंग कर्मियों ने कोरोना काल एवं डेंगु के समय रक्तदान कर चुके है । इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर ब्लड बैंक में जमा यह खून, डेंगु के समय प्लेटलेट्स, प्लाज्मा या किसी आकस्मिक दुर्घटना आदि के समय रनिंग परिवार और उनके परिवारजनो को चिकित्सीय परामर्श के तहत खून की आवश्यकता होती हैं, तो सहज रूप से उपलब्ध कराया जाता है।
लाबी प्रयागराज में रक्तदान किये कर्मियों का किया गया सम्मान और बटी मिठाइयाँ
रनिंग कर्मियों द्वारा प्रयागराज लॉबी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रसिद्ध जादूगर श्री ए एन शुक्ला ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और सभी रक्तदाताओं को मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम के प्रति उत्साह दिखाते हुये सभी कोटि के कर्मचरियों ने आनन्द का पल साझा किया!
संगोष्ठी के संचालक एवं रक्तदान शिविर के प्रेरणास्रोत मुख्य क्रू नियंत्रक (परि.) वासुदेव पाण्डेय रहे एवं आर के बघेल, प्रशांत गुप्ता, आदिल अन्वर, विनय तिवारी, नितिन कुमार, अंकित कुमार, ए के बिन्द, रमेश कुमार तृतीय, मुकेश कुमार मौर्य, दीपक सिंह, गौरव चन्द्र, अनुज शुक्ला, विवेक केशरवानी,आशीष राय, चन्दन कुमार,धीरेन्द्र तिवारी, कंचन बनर्जी, उत्कर्ष सिंह, रोहित कुमार शर्मा, शुभम शुक्ला, संजीव प्रजापति, शशांक पांडे चन्द्रिका मौर्य, प्रवीण, श्रीमती सरिता, अंकित कुमार उपाध्याय, दिनेश कुमार यादव, एस एस गुप्ता, दीपक केशरवानी, बी के मिश्रा, आर एन त्रिपाठी, गौरव यादव, सुमंत कुमार, यू के मौर्य, प्रदीप पाल, मनीष त्रिपाठी, रजत शर्मा, अमित सिंह, मोहम्मद आदिल, रमेश कुमार, सतीश कुमार यादव, बुद्धदेव, गौरव मिश्रा, विपिन तिवारी, मनिह प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, शोभित गुप्ता कृष्णानन्द|