रिपोर्ट:कुलदीप त्रिपाठी
आनंदपुर विदिशा। संस्कृत सप्ताह के इतिदिवस में श्री सद्गुरु संकल्प वेद विद्या पीठ में समापन समारोह का आयोजन सभागार में मध्यान 1.00 बजे से प्रारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक एवं लौकिक मंगलाचरण के साथ किया गया ,एवं संगीतमय संस्कृत गीत का सामूहिक गायन किया गया ।इसके पश्चात प्राचार्य शिव त्रिपाठी जी द्वारा सप्तदिवसीय संस्कृतसप्ताह के समस्त कार्यक्रमों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तदुपरांत समस्त छात्रों को अवसर प्रदान किया गया संस्कृत सप्ताह उत्सव में आपने क्या क्या नया सीखा और आगे संस्कृत भाषा को आप किस प्रकार से और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे । अनंतर विद्यालय के समस्त आचार्यों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए एवं पुनः सगीतमय संस्कृत गीत एवं शांति मंत्र के साथ आज के संस्कृतसप्ताह समापन समारोह को संपन्न किया गया ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य कुलदीप पांडेय द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन आचार्य प्रदीप शुक्ल द्वारा किया गया सभा का समापन आचार्य शिवनरेश गौतम द्वारा संपन्न करवाया गया समस्त कार्यक्रम में अमित कुशवाह (संगणक शिक्षक) भी उपस्थित रहे ।
Homeश्री सद्गुरु संकल्प वेद विद्या पीठ में संस्कृत सप्ताह समापन समारोह का आयोजन