मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240523-WA0081-1008x1024.jpg)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी मासिक पत्रिका शास्वत हिन्दू गर्जना में पूज्यवर आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य समय सागर जी महाराज के अचार्यपदारोहन कार्यक्रम को विस्तृत रूप से समाहित किया गया। जो देश के विभिन जिलों एवं ग्रामो तक जाएगी। जिसकी एक प्रति आज पूज्य निर्यापक मुनि सुधासागर जी महाराज को भेंट की गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्तागण ने गुरुदेव को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दमोह के जिला कार्यवाह श्री कमलेश पटेल जी, श्री राजेश चौरसिया जी, श्री राजीव गोस्वामी जी,श्री प्रमोद गंगरा जी,श्री राम जैन जी, श्रीतरुण कोरी जी की विशेष रूप मौजूदगी रही।