झाँसी। भोजला निवासी पप्पू परिहार मजदूरी कर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी पुत्री संजना का विवाह 10 मई को तय हुआ लेकिन परिवार आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं है। पप्पू परिहार अपनी पत्नी रंजन परिहार एवं अन्य परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने अपनी व्यथा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के समक्ष रखी, समाजसेवी संदीप ने उपहार एवं पारिवारिक जीवन के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया, नम आंखों से संजना ने भी संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। डॉ० संदीप ने कहा हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार एक दूसरे की सहायता करना चाहिए किसी की सहायता करने के पीछे मेरा उद्देश्य यह है कि सभी लोग एक परिवार की तरह आपस में जुड़े और हर सुख दुख में एक दूसरे के लिए खड़े हो जाएं। सहायता केवल आर्थिक ही नहीं होती हम किसी भी प्रकार से दूसरे की सहायता कर सकते हैं। इस अवसर पर कमल मेहता, निखिल नगरिया, कौशर जहां, हाजरा रब, मीना मसीह, अब्दुल रब, भूपेंद्र यादव, एडवोकेट संतोष दोहरे, एडवोकेट चंद्रभान आदिम, एडवोकेट रविन्द्र नगरा, संदीप नामदेव, राजू सेन, सुशांत गुप्ता, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।