शक्तिनगर (सोनभद्र)। एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में इलाहाबाद सोसायटी ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद डॉयसिस के नवनियुक्त श्रद्धेय एवं पूज्य बिशप लुइस मस्करेन्हस के प्रथम विद्यालय आगमन पर भव्य आयोजन द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय बैंड द्वारा सलामी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा, वरिष्ठ शिक्षकों एवं छात्र परिषद के सदस्यों ने उत्साहपूर्ण तथा जोशीले अंदाज में आगवानी की तथा विद्यालय के शताधिक छात्र प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अपना आदरभाव प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में केजी के बच्चों द्वारा मनमोहक स्वागतनृत्य प्रस्तुत कर साना साना हाथों से अभिनंदन किया। शिक्षक बीजू वर्गीस ने बिशप का परिचय प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के सौजन्य से अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए अपना आभार ज्ञापित किया।
विद्यालय की छात्राओं कृतिका कुमारी, संस्कृति, प्रतिज्ञा, प्रत्याशा, एंजलिना, एंजला, क्रिसलिन, अनुष्का, स्नेहा, हिमांशु तिवारी आदि में श्रद्धेय एवम् पूज्य बिशप लुइस के जीवनवृत्त पर आधारित मर्मस्पर्शी, भावुक नाटक तथा भावविभोर कर झंकृत कर देने वाला समूह नृत्य प्रस्तुत कर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबल्ड डिसिल्वा तथा सिस्टर सुपीरियर सबीना ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंटकर श्रद्धेय एवं पूज्य बिशप लुइस मस्करेन्हस को सम्मानित किया, अपने आशीर्वचन द्वारा अभिसिंचित करते हुए श्रद्धेय एवं पूज्य बिशप लुइस ने सारगर्भित,
प्रेरणाप्रद, स्नेहिल, ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से समस्त विश्व के कल्याण की प्रार्थना करते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा जिसे हम दैवीय शक्ति के नाम से संबोधित करते हैं और विभिन्न नामों से पुकारा भी करते हैं, प्रत्येक परिस्थिति में सदा ही हमें उस पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।
साथ ही स्वयं को उस परम सत्ता की सेवा में तत्पर बनाए रखना चाहिए और राष्ट्रवासियों के प्रति मन में प्रेम का भाव जागृत रखना चाहिए। छात्रा तृषा तथा छात्र प्रखर तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह में समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।