बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहडा स्टेशन के पास पवहिया नाला में शनिवार सुबह एक सड़ी गली लाश बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लाश की अभी तक पहचान नहीं हो सकी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिये लिया है। पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्यवाही में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार परगापुर पवहनाले में शनिवार को सुबह के समय एक सड़ी गली लाश की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा होने लगा तथा सड़ी गड़ी लाश को देखकर पहचान करने लगे। लेकिन पता नहीं चल पाया कि आख़िर लाश किसकी है।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी फोर्स के साथ मौके पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गए।शव काफी सड़ जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पा रहा है प्रथम दृष्टया ऐसे प्रतीत होता है कियह लाश लगभग कई हफ्ते पहले की है किसी ने मारकर फेका या कोई और मामला है।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए तथा पुलिस ने शव
को अपने कब्जे में ले लिया है।
Homeसंदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिली सडी गली लाश