दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240629-WA0099-1024x768.jpg)
बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं को लेकर संभागीय प्रचार मंत्री ओमवती अठ्या ने नारी शक्ति के साथ दमोह में किया प्रदर्शन हम आपको बता दें
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240629-WA0100-1024x581.jpg)
- कि इतनी भीषण गर्मी में आम जनमानस त्रस्त है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा लगातार कटौती जिससे दमोह की जनता में भारी जल संकट है,,
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240629-WA0091-1024x768.jpg)
बिजली पानी सड़क की समस्याओं को लेकर दमोह के रेलवे ओवर ब्रिज पर नारी शक्ति के साथ मिलकर ओमवती अठ्या ने प्रशासन से बात कर आम जनमानस के अधिकार की बात कही।
अब देखना होगा प्रशासन इस मामले क्या कार्रवाई करता है