संस्था द्वारा मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत गुड-टच – बेड-टच कार्यशाला सम्पन्न

झांसी से संवाददाता उजेन्द्र पटेल कि रिपोर्ट संस्था द्वारा मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत गुड-टच – बेड-टच कार्यशाला सम्पन्न
झांसी-सामाजिक संस्था नव-प्रभात””कृति””के तत्वाधान में विगत अनेक वर्षों से मासूम बेटियो व नारी अस्मिता की सुरक्षा के प्रति अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने के लिए सक्रिय क्रियाकलापों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान 4.0 अंतर्गत सामान्य जीवन चर्या में होने वाले गुड टच बैड टच को पहचानने, अपराध एवं अपराधी की मंशा को समझाते हुए परिवार के सदस्यों के मध्य स्नेह प्रेम विश्वास का सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से अनवरत रूप से संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक-दर्द(झाँसी)”” की महिला सदस्याओं द्वारा अनुशासित व प्रतिष्ठत विद्यालय सेंट उमर इंटर कॉलेज, झाँसी में आयोजित शिक्षार्थी जन जागृति आत्मरक्षा कार्यशाला गुड-टच बेड- टच का शुभारम्भ संस्था द्वारा सभी शिक्षार्थियों,माता -पिता व् अध्यापक बन्धुओ से शिक्षार्थी सजगता संग सुरक्षित भविष्य नीति अपनाने की दिशा मेंअनिवार्य रूप से गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया
कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक जावेद अहमद एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य नुसरत जावेद एवं आरिफ रजा खान उपस्थित रहे
कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल जी ने की
कार्यशाला में संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने सभी आयु वर्ग की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के समय मे घटित विभिन्न स्थितियो के मध्य शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया एवं दैनिक जीवनचर्या में मोबाइल फोन व् सोशल मीडिया उपयोग,सोशल मीडिया के काल्पनिक प्रेमजाल से बचने,और घर से बाहर जाने के समय स्वयं की सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प बिंदुओं व् अनेक महत्वपूर्ण प्रमुख तथ्यो पर प्रकाश डाला
कार्यशाला में वरिष्ठ संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने सभी शिक्षार्थियों को घर व् बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच,छेड़ छाड़, अभद्रता,अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाते हुए ज्वलनशील स्प्रे,मिर्ची पाउडर साथ में रखने के साथ साथ आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग-100.,चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 महिला हेल्प लाइन-181, वूमेन पावर लाइन-1090 एवम सर्व सहायता सुरक्षा नम्बर-112 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया
कार्यशाला में समूह संयोजिका वैशाली शर्मा एवं शालिनी साहू ने उच्च कक्षा में अध्यनरत सभी छात्राओं को सुरक्षित रहने के संकल्प बिंदु समझाते हुए अपनी उम्र से छोटे छोटे बच्चो को सुरक्षा जाग्रति प्रदान करने के लिए उत्साहवर्धित करते हुए सुरक्षा संकल्प बिन्दुओ की जन जागृति पम्पलेट वितरित किये गए
छात्राओं के सशक्तिकरण कार्यशाला में संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने सभी को उदबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन मासूम बेटियो व् नारी अस्मिता से दुर्व्यवहार की घटनाओं की अधिकता के कारण दुष्कर्मी कुकर्मी होती भारतीय संस्कृति में अपने परिवार की मासूम बेटियो को बचा पाने की चाहत आज हर माता पिता की चिंता का प्रमुख कारक है। ऐसे समय में सभी माता पिता व् अध्यापक बन्धुओ का ये प्रमुख दायित्व है कि वह अपने बच्चो में आत्म सुरक्षा के प्रति नियमित जागृति प्रदान करने के लिए संकल्पित हो ताकि सुरक्षित संकल्प बिंदुओं को याद रख कर सभी मासूम बच्चियां अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रेरित होकर जन जन के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध हो सके
कार्यशाला समापन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से संस्था प्रतिनिधि सदस्यों को GUEST OF HOUNER के सम्मान से सम्मानित किया गया
कार्यशाला का संचालन समूह अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया अंत में अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यशाला में रूपम अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, वैशाली शर्मा, शालिनी साहू, कावेरी यादव, कुसुम कैथवास, शिमला साहू ,शिव कुमारी साहू, साइमा खान ,दीपा अहिरवार ,प्रिया अवस्थी एवं विद्यालय प्रबंधन से द्रौपदी राजपूत ,आशा मिश्रा वंदना पांडे, मीनाक्षी दुबे ,अनीता सिंह, मनोज श्रीवास्तव, शाहिद खान, आर.सी राजपूत, शाहिद रजा खान, सहित समस्त शिक्षर्थियो, प्रशिक्षक स्टाफगण,व् महिला सदस्याओ का विशेष सहयोग व् योगदान सराहनीय रहा

झांसी से संवाददाता उजेन्द्र पटेल कि रिपोर्ट

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement