घाटमपुर,कानपुर उप्र..!!! सामाजिक संस्था नवप्रभात की महिला प्रकोष्ठ “”कृति””/अनुशासन निगरानी कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल, अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी एवं संस्था वरिष्ठ जनों के दिशा निर्देश प्रयासनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा महिला कल्याण विषयक जन जागृति अभियान मिशन शक्ति के फेस-1,फेस -2 फेस-3 में सक्रिय सहभागिता के पश्चात वर्तमान चरण फेस-4.0 के अग्रिम चरण क्रम के तहत अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की स्थापना के लिए संकल्पित भाव से संचालित संस्था महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक दर्द/ जनसंदेश”” समूह की महिला सदस्यों द्वारा संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के अलग अलग महानगरो/शहरों के अनुशासित एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों में आयोजित होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला मे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर ,कानपुर नगर उप्र में आयोजित एक दिवसीय आत्मरक्षा स्वसुरक्षा जनजागृति कार्यशाला ” गुड टच – बेड टच ” का शुभारंभ संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को स्वयं की सुरक्षा के प्रति “”सजग शिक्षार्थी- सुरक्षित शिक्षार्थी”” की नीति समझाते हुए संकल्पित भाव से अपनी सुरक्षा बिंदुओं की जानकारी रखकर जीवन शैली में गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया
कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंह जी उपस्थित रही
आत्मरक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था क्षेत्रीय प्रतिनिधि सखी अध्यक्ष अरुणा तिवारी ने की
आत्मरक्षा कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए समूह संयोजिका के रूप मैं अरुणा तिवारी जी ने खिलौना गुड़िया के माध्यम से सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर परिवार के सदस्यों एवं अपरिचित लोगों से होने वाले को “”गुड टच एवं बैड टच”” को पहचानने एवम स्वयं की सुरक्षा कैसे करे संबंधी प्रमुख बिंदुओं की जानकारी पर प्रकाश डाला,जिस पर विद्यार्थियों ने एक-एक कर अपनी अपनी जिज्ञासाओं पर समूह संयोजिकाओं से अनेक प्रश्न किए जिस पर उनके सभी प्रश्नों का उत्तर बालमन की जिज्ञासाओं के अनुसार देकर सभी को निरुत्तर किया गया
आत्म रक्षा कार्यशाला में संस्था संयोजिका अंशिका तिवारी ने सभी शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर से स्कूल आते समय अथवा स्कूल से घर जाते समय या अन्य किसी भी सामान्य जीवन शैली के क्रियाकलापो में अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने आसपास सजग व सुरक्षित नजर बनाए रखने की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को दी..एवं किसी भी विपत्ति काल में अपने पास ज्वलनशील स्प्रे मिर्च पाउडर छोटी सी कोई रस्सी, छोटी बड़ी घरेलू सेफ्टी पिन एवम स्वयं की सुरक्षा के लिए बनाए गए सुरक्षा चक्र अंतर्गत पुलिस विभाग 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुरक्षा जानकारियों से सभी शिक्षार्थियों को अवगत करवाया
आत्मरक्षा कार्यशाला में समूह सखी मंडल सदस्यों ने सभी शिक्षार्थियों को अनजान लोगों से कुछ भी खाने पीने की चीजें ना लेने या घर पर बिना बताए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं बाहर ना जाने, किसी बाहरी अपरिचित व्यक्ति या घर परिवार के किसी परिचित द्वारा किसी भी प्रकार का गलत आचरण करने पर उनकी शिकायत बिना डरे एवं बिना संकोच करें अपनी मां ,बड़े भाई -बहन, अथवा स्कूल टीचर से करने के लिए सभी को उत्साहवर्धन किया
संस्था आत्मरक्षा कार्यशाला का संचालन अंशिका तिवारी ने किया
अंत में संस्था महिला हेल्पलाइन अनुशासन निगरानी प्रभारी(मुख्यालय) सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया
आत्म रक्षा कार्यशाला में रूपम अग्रवाल, अरुणा तिवारी , कविता गुप्ता ,अर्चना अग्रवाल,प्रिया अवस्थी,प्रतिभा, रजनी संखवार अंशिका तिवारी एवं विद्यालय प्रबंधन से श्रीमती लक्ष्मी दमेरिया, मंजू यादव कंचन बर्मा आशा देवी एवं अन्य सभी स्टाफ अध्यापक सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मीडिया विभाग के सभी सहयोगियों का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा।