झाँसी!!! सामाजिक संस्था नव-प्रभात के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ “”कृति”” द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं लड़कियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाये जाने के उद्देश्य से नारी अंतर्मन की रचनात्मक / सृजनात्मक प्रतिभाओं का सर्वोत्कृष्ट विकास करने में सहयोगी महिला सदस्यों के आनंद-उल्लास- मनोरंजन समूह ग्रुप “”कृति””फ्रेंडस क्रिएटिविटी क्लब की महिला सदस्यों द्वारा नव उमंग नव उल्लास स्वतंत्रता दिवस महापर्व मेरी माटी- मेरा देश अंतर्गत सांस्कृतिक आनंदोत्सव के शुभ अवसर पर एकदिवसीय नारी सशक्तिकरण संकल्प संग आनंदोत्सव कार्यशाला का आयोजन डॉ वृंदावन लाल वर्मा पार्क, झांसी में किया गया
स्वतंत्रता दिवस आनंदोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल महासचिव प्रिया अवस्थी उपस्थित रहीं
स्वतंत्रता दिवस आनंद उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह वरिष्ठ सखी मुन्नी सोनी जी एवं किरण सिंह जी ने की
स्वतंत्रता दिवस आनंदोत्सव में उपस्थित सभी सखियों ने नव उमंग-नव उल्लास महापर्व स्वतंत्रता दिवस अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को आनंदमई उत्साह,उमंग उल्लास,आनंद से परिपूर्ण बुंदेली लोकगीत, गाने , श्रृंगार भाव प्रेरणा स्लोगन् , नृत्य ,हास्य व्यंग एवं खेलकूद के माध्यम से मनोरंजक वातावरण समायोजित कर स्वयं के अंतर्मन में छुपी हुई प्रसन्नता को सभी सखियों के सानिध्य में हंसी खुशी एवं आत्मिक खुशियों के रूप में महसूस किया।
सांस्कृतिक आनंदोत्सव कार्यशाला में मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष “रूपम अग्रवाल” ने सांस्कृतिक आनंदोत्सव कार्यशाला खेलकूद मनोरंजन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सखियों कविता रायकवार, कावेरी यादव, प्रीति सिंह, संगीता गोयंका को विशेष सरप्राइस गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस आनंदोत्सव कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने वीर भूमि झांसी सहित संपूर्ण भारतीय राष्ट्र की सभी मातृ शक्तियों को नमन करते हुए कार्यशाला में उपस्थित सभी सखियों को उदबोधित करते हुए कहा की मासूम बेटियों व महिलाओ के साथ आज के बढ़ते हुए अपराधो के समय में जबकि मासूम बेटियों व नारी अस्मिता की सुरक्षा अत्यंत अहम हो चुकी है ऐसे समय में सभी महिलाओं बेटियों का यह प्रमुख दायित्व है कि वह स्वयं रानी लक्ष्मीबाई बनकर अपने अपने आस पास की प्रतिभावान महिलाओं व बेटियो को आत्म रक्षा- स्व सुरक्षा सुझाव बिंदु सिखलाने का संकल्प लें ताकि सीखो और सिखाओ मंच की इस कार्य प्रक्रिया में सभी मातृ शक्ति सखियाँ अपने सुरक्षात्मक पहलुओ के चहुमुखी विकास के साथ-साथ समाज की हर बेटी को भी सुरक्षित व सशक्त बनाने का सतत प्रयास करते रहें जिससे भावी नवीन युवा पीढ़ी आनंद,उत्साह,उमंग, उल्लास के आनंदमयी वातावरण में ओजस्वी भारतीय संस्कृति की आभा परिलक्षित करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें
आनंद उत्सव कार्यक्रम का संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया
अंत में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया
आनंद उत्सव कार्यक्रम में रूपम अग्रवाल ,प्रिया अवस्थी,अर्चना अग्रवाल सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सखियों, सम्मानित सदस्यगणों एवम मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा