झाँसी!!! सामाजिक संस्था नव-प्रभात के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ “”कृति”” द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं लड़कियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाये जाने के उद्देश्य से नारी अंतर्मन की रचनात्मक / सृजनात्मक प्रतिभाओं का सर्वोत्कृष्ट विकास करने में सहयोगी महिला सदस्यों के आनंद-उल्लास- मनोरंजन समूह ग्रुप “”कृति””फ्रेंडस क्रिएटिविटी क्लब की महिला सदस्यों द्वारा सावन की सरगम एवम हरियाली तीज पर्व आगमन आनंदोत्सव के अंतर्गत भूगर्भ जल सरंक्षण जन जागृति कार्यशाला का आयोजन वृंदावन लाल वर्मा पार्क, झांसी में किया गया
आनंदोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल जी , महासचिव प्रिया अवस्थी जी उपस्थित रहीं
आनंद उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह वरिष्ठ सखी प्रिया अवस्थी ने की
कार्यक्रम में संस्थान सखियों ने एकजुट होकर भूमि के भीतर जल स्तर की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए घर-घर में पानी की मोटर, जेट पंप, समरसेबल के बहुतायात प्रयोग से प्रतिपल होने वाले भूगर्भ जल का अत्यधिक दोहन किए जाने बनाम भूगर्भ जल संरक्षण विकास एवं संवर्धन कैसे हो?? जन जागृति विषय पर विचार विमर्श करते हुए एक-एक कर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
आनंदोत्सव में उपस्थित सभी सखियों ने भारतीय संस्कृति मे सावन एवम हरियाली तीज पर्व आगमन उत्सव को आनंदमई उत्साह,उमंग उल्लास,आनंद से परिपूर्ण बुंदेली लोकगीत, गाने , श्रृंगार भाव प्रेरणा स्लोगन् , नृत्य ,हास्य व्यंग एवं खेलकूद के माध्यम से मनोरंजक वातावरण समायोजित कर स्वयं के अंतर्मन में छुपी हुई प्रसन्नता को सभी सखियों के सानिध्य में हंसी खुशी एवं आत्मिक खुशियों के रूप में महसूस किया।
आनंदोत्सव कार्यशाला में मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष “रूपम अग्रवाल जी” ने आनंदोत्सव कार्यशाला खेलकूद मनोरंजन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सखियों जिनमे पंक्चुअलिटी विजेता चैंपियंस कावेरी यादव, फर्स्ट विजेता स्मृति केसरी ,सेकंड विजेता कुसुम केथवास थर्ड विजेता सुमन वर्मा एवं हरियाली तीज क्वीन के रूप में दीपा अहिरवार एवं कामिनी नाहर सहित विशेष क्रिएटिव एक्टिविटी में शिमला साहू, स्वाति राठौर को विशेष सरप्राइस गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
भूगर्भ जल संरक्षण जन जागृति सप्ताह समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के नागरिकों से आह्वान करते हुए
शासन निर्देशानुसार भूगर्भ जल स्रोतों से अत्यधिक अनावश्यक जल दोहन प्रक्रिया को रोकने एवं जन-जन को भूगर्भ जल संरक्षण उपायों संबंधी जन जागृति प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा संचालित सामाजिक जनजागृति प्रयासों पर प्रकाश डाला
उन्होंने कहा कि सृष्टि की प्राकृतिक धरोहर हरे भरे वृक्षों की हरियाली से सूखती हुई धरती और धरती के भीतर प्राकृतिक जीवन स्रोत के रूप में सूखता हुआ जल स्रोत आज सामान्य जन जीवन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक अत्यंत चिंता का विषय है,ऐसे समय में प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह दायित्व है कि वह स्वयं के सामाजिक प्रयासों से अपने-अपने घर के आसपास के क्षेत्र को विभिन्न औषधीय हवादार छायादार पौधों का रोपण कर वृक्ष बनने तक उनकी सुरक्षा करने एवं प्रत्येक घर की छत पर वाटर हार्वेस्टिंग संबंधी ऐसे सभी उपाय जिनसे वर्षा ऋतु से प्राप्त जल को दुरुपयोग से बचाकर भूगर्भ जलस्रोत का संरक्षण किया जा सके अपनाने का नियमित अभ्यास करें जिससे प्रत्येक नागरिक भूगर्भ जल संरक्षण के लिए प्रेरित हो सके।
आनंद उत्सव कार्यक्रम का संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल & रेनू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया
आनंद उत्सव कार्यक्रम में रूपम अग्रवाल ,प्रिया अवस्थी,अर्चना अग्रवाल कविता गुप्ता सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सखियों, सम्मानित सदस्यगणों एवम मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा!!!