सकल दिगम्बर जैन समाज झांसी कि महाबैठक संपन्न

झांसी:- शहर क्षेत्र के खत्रयाना स्थित श्री महावीर भवन पीली कोठी में सकल दिगम्बर जैन समाज झांसी की सर्वोच्च संस्था श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति झांसी (रजि.) के मतदाताओं (साधारण सदस्यों) की आम सभा की बैठक पंचायत के संवैधानिक अध्यक्ष अजित कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस महाबैठक में वरिष्ठ समाजसेवी इंजि हुकुमचंद जैन के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से वर्तमान पंचायत समिति की कार्यकारिणी को भंग करके अतिशीघ्र निर्वाचन (चुनाव) कराने का निर्णय पारित हुआ। यह फैसला दिगम्बर जैन पंचायत समिति के संविधान में उल्लेखित धाराओं के अंतर्गत आमसभा में संस्था के साधारण सदस्यों द्वारा बहुमत के आधार पर लिया गया। जिसमे प्रबंध कार्यकरिणी के अगले चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतू रिटायर्ड बैंक अधिकारी देवेन्द्र जैन (एसबीआई) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव से पूर्व मंदिरों व सामाजिक व्यवस्थाओं के संचालन हेतू अजित कुमार जैन (अध्यक्ष), राजकुमार भण्डारी (महामंत्री), खुशाल जैन (कोषाध्यक्ष), संजय सिंघई (करगुंवा तीर्थ मंत्री) का कार्यभार संभालेंगे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाजश्रेष्ठी महानुभावों के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जिनेन्द्र जैन,उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन,जैन मिलन अरिहंत के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री डॉ विनय जैन,पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय सह कार्याध्यक्ष विनोद जैन ठेकेदार, डॉ राजीव जैन,मक्खनलाल जैन करगुंवा,पूर्व सभासद राजेश जैन, डॉ बिपिन कुमार जैन,सुनील ड्योडिया,प्रमोद जैन वैरायटी,गुरु सेवा संघ के अध्यक्ष ऋषभ जैन पड़रा ने बैठक के एजेंडे पर सामाजिक विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन (भावना होटल), अखिल भारतीय विनिश्चय ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जैन सिर्स,अशोक जैन नीम,पदमचंद मिठ्या,ऋषभ जैन,विमल जैन,जैन मिलन के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र जैन रेल्वे,उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री अशोक जैन रत्नसेल्स,पूर्व बड़ा मंदिर मंत्री सुरेन्द्र सर्राफ,सनत जैन (प्रबंधक गुदरी मंदिर),पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके,मनोज सिंघई,अलंकार जैन,विनय चौधरी, महेन्द्र जैन रेल्वे,प्रभात जैन,प्रदीप सर्राफ (नेहरू चाचा),भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैनम,सजल जैन चैनू,मनोज अछरौनी,संजय जैन छतरपुर,अरविंद कामरेड,भामाशाह जैन, सुकमाल जैन,नितेश जैन,अभिजीत जैन,सचिन सर्राफ,सुयोग भण्डारी,नितिन जैन रेल्वे,अंकित सर्राफ, दीपांक सिंघई,अमन विरागप्रिय,हर्षित जैन,संयोग भण्डारी,राजीव जैन रानू,विजयवर्धन जैन,अमित जैन छोटू,यश सिंघई,सौरभ गीतकार,अनूप जैन सनी,अनिल जैन,शुभम जैन जैरी,दिव्यांश सिंघई,विवेक भगतजी,अतिशय जैन,हिमांशु जैन हनी,मुकेश वीडियो,देवव्रत जैन,प्रवीण कासलीवाल,शुभम छोटू,आकाश जैन,धीरू जैन,विशाल जैन गुदरी, रविन्द्र जैन चिरगांव वाले,आशीष माची,अतुल जैन सर,आलोक जैन,नितिन जैन सदर,निशांत जैन,अमित प्रधान,संजय जैन कर्नल,विकास जैन,अभिषेक जैन नगरा,अनिल जैन बाजा, ज्ञानेन्द्र जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए।
बैठक का संचालन पंचायत कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन एवं पंचायत मनोनीत सदस्य सौरभ जैन सर्वज्ञ व गौरव जैन नीम ने आभार व्यक्त किया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement