*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*सचिवालय का पंचायती राज अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रधानों से करोड़ो की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार!*
थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 31.08.2023 को समय 10.50 बजे मु0अ0सं0 88/23 धारा 406, 420 भादंसं से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र दिनेश चन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बरसैनी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर उम्र 41 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 अदद सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन।
2. 06 अदद ( जनपद प्रतापगढ़, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, संतकबीरनगर) पंचायत चुनाव 2021 के विजेता प्रत्यासियों का विवरण।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 19.06.2023 को विक्रमजीत पुत्र रामपति निवासी बड़ेरिया कुंवर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के द्वारा अपने भाई के लड़की को आंगनबाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर अनिल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा वादी से कुल रुपया/- 80000 ले लिया गया और नौकरी नही दिलवाया गया जिस कारण वादी के लिखित तहरीर पर थाना पैकोलिया पर मु0अ0सं0 88/23 धारा 406, 420 भादंसं का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी कि दौरान विवेचना ठगी करने वाला व्यक्ति प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष कुमार पाण्डेय पुत्र दिनेश चन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बरसैनी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर प्रकाश मे आया जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने करीब 200 लोगो के साथ इस प्रकार नौकरी के नाम पर पैसा लेकर ठगी किया है।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै इन्टरनेट के माध्यम से जनपदो के ग्राम पंचायतो के जीते हुये उम्मीदवारो की लिस्ट निकालकर लिस्ट मे अंकित मो0 नं0 से सम्पर्क करता हूं तथा अपने को मै अनिल सिह पंचायती राज विभाग का अधिकारी बताकर आंगनबाडी मे नौकरी दिलाने के नाम पर उन लोगो से खाते मे रुपया मंगाता हूँ और रुपया प्राप्त हो जाने के बाद मै मोबाइल को बंद कर देता हूँ और सिम को तोडकर फेक देता हूँ , इस तरह मै काफी लोगो से आंगनबाडी मे नौकरी लगाने के नाम पर रुपया लेकर ठगी किया हूँ। वर्ष 2019 मे मैने जनपद बस्ती के ग्राम बडेरिया कुवर थाना पैकोलिया के ग्राम प्रधान से करीब 80000.00 रुपया मंगाया था, उस समय मै बलिया मे ग्राम भरखरा थाना सुखपुरा मे रहता था वहा पर एक लडका राहुल यादव पुत्र मुन्नु यादव निवासी भरखरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया मे रहता था उसका एटीएम मैने मांग लिया था तथा उसका खाता जो हिमांचल प्रदेश मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा नालागढ जिला सोलन मे था उसी मे मै फ्राड करके रुपया मंगाता था तथा गोरखपुर से एटीएम के द्वारा रुपया निकाल लेता था राहुल यादव से एटीएम लेने के बाद मै वहा से राहुल यादव का एटीएम बिना दिये ही फरार हो गया था।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1. थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री जनार्दन प्रसाद जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 ओमप्रकाश भारती,उ0नि0 विजय दीक्षित थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. हे0का0 इरशाद खां, थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।