जखौरा क्षेत्र की हर खबर जखौरा से राजघाट लाइन रोड सड़क इस सड़क से अलग करके जखौरा से ननोरा रोड पर सड़क के नीचे गड्ढे ही गड्ढे दोनों पतलियों के बीच के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे नालियां प्राइवेट एवं सरकारी कार्य बीएसएनल लाइन एवं जिओ एयरटेल लाइन जितनी भी लाइन है सरकारी एवं प्राइवेट सभी लाइन हर दो महीने में सड़क किनारे अपनी अपनी खाई लायन डलवाने में लगा रहता है जिससे कि सड़क किनारे छोटे-छोटे मोटे-मोटे गद्दे सड़क के किनारे पर होते हैं जिससे की रात्रि के समय या शाम के समय बड़े वाहनों को छोटे वाहनों को जगह नहीं मिलती है कभी-कभी तो छोटे बच्चे विद्यालय को जाते हैं बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है बच्चों के लिए कभी-कभी राहगीर को भी बड़े बहनों से बड़ी ही दिक्कत सड़क पर चलने पर होती है ट्रैक्टर ट्रक पिकअप लोडिंग वाले वाहनों को बड़ी ही दिक्कत हो रही है अगर लोडिंग वाला ट्रैक्टर पिकअप रूट से थोड़ा ही उतर जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है जान भी जा सकती है राजघाट रोड से ननौरा रोड सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते दिख जाएंगे अगर किसी व्यक्ति या महिला या बच्चे की जान जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा मानवाधिकार मीडिया से राजेंद्र कुमार पुरोहित जखोरा ललितपुर
Homeसड़क किनारे गड्ढे ही गड्ढे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा