ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट में 9 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंडाल्को सुरक्षा विभाग के मेजर (से.नि.) देवेंद्र ओंकार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। वहीं, बच्चों ने सड़क सुरक्षा आधारित मानव श्रृंखला बनाई बना कर जागरुकता का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियम जीवन के सर्वोत्तम उपकरण हैं, हम सभी को इसका पालन करना चाहिए और दूसरों को भी नियम पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक, प्रिंसिपल स्मिता साही, हिण्डाल्को सुरक्षा प्रमुख कर्नल रोहित शर्मा (से.नि.) तथा पब्लिसिटी मेजर चंद्र प्रकाश (से.नि.) एवं प्रशासनिक विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार के साथ विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।