आनंदपुर विदिशा। श्री सद्गुरु संकल्प संस्कृत वेद विद्या पीठ में श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी दिन शुक्रवार को संस्कृतसप्ताह का शुभारंभ सभागार में किया गया । आज से प्रारंभ होकर 22/08/24 तक संस्कृत सप्ताह का संचालन किया जाएगा,
जिसमे विभिन्न कार्यक्रम, सभाएं,संस्कृत रैली,व्याख्यान इत्यादि आयोजित किए जाएंगे ।
आज के कार्यक्रम में सवप्रथम मां वाग्देवी एवं पूज्य गुरुदेव भगवान का पूजन अर्चन कर, सर्वप्रथम संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं प्रदान की गई इसके पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, विशिष्ट व्याख्यान प्राचार्य जी द्वारा संस्कृत भाषा की विशेषता पर प्रकाश डाला गया तथा आचार्य शिवनरेश जी द्वारा वर्तमान समय में संस्कृत भाषा की आवश्यकता पर चर्चा की गई तथा आचार्य कुलदीप पांडेय जी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रति समर्पित भाव से तन मन धन से कार्य करने का संकल्प सभी छात्रों को दिलवाया गया ।कार्यक्रम के समापन के क्रम आचार्य प्रदीप शुक्ल जी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया,अमित कुशवाह जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । शांति मंत्र के साथ सभा का समापन किया गया ।
रिपोर्ट: कुलदीप त्रिपाठी