झांसी-सनशाइन क्लब के तत्वाधान में निशा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यू एन सिंह के मुख्य आथित्य में प्रधानमंत्री नि:क्षय मित्र योजना के अंतर्गत जिला क्षय रोग विभाग में नि:क्षय दिवस मनाया गया जिसमें सनशाइन क्लब लेडीज विंग के द्वारा 5 क्षय रोगी बच्चो को गोद लिया गया साथ ही पांच रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया इस अवसर पर सह सचिव रेनू पाठक, रेखा सरावगी, वंदना भटनागर, रश्मि लोहिया, वैदेही शरण सरावगी, अरुण पाठक, नीरज भटनागर, डी पी सी रूपेश नामदेव, डी पी सी एम सी आशीष अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे अंत में सचिब इंदिरा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया
सनशाइन क्लब के तत्वावधान में पांच टीवी मरीज बच्चो को गोद लिया गया